बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों का एक अलग ही क्रेज रहा है। दर्शकों को रोमांटिक लव स्टोरी काफी पसंद आती हैं। मोहित सूरी एक नई रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहे हैं ‘सैयारा’। इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के टीजर और गानों को काफी पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने रोमांटिक फिल्म से डेब्यू किया है, उनमें से कई की फिल्में हिट रही हैं, जबकि कुछ की रोमांटिक फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया। जानते हैं अहान से पहले ऐसे कौन से एक्टर्स हैं, जिन्होंने रोमांटिक फिल्म के जरिए किया बॉलीवुड में डेब्यू।

2 of 7
रणबीर कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार माने जाने वाले रणबीर कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी। हालांकि, रणबीर को उनके अभिनय के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके रणबीर ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं।

3 of 7
आमिर खान और जूही चावला
– फोटो : सोशल मीडिया
आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने भी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 1988 में आई रोमांटिक फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से की थी। फिल्म में उनके साथ जूही चावला प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म के लिए आमिर को बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

4 of 7
ऋतिक रोशन
– फोटो : सोशल मीडिया
ऋतिक रोशन
सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में आई रोमांटिक फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से की थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म को फिल्मफेयर समेत अलग-अलग अवॉर्ड फंशन में कई अवॉर्ड्स मिले थे। इस फिल्म के लिए ऋतिक को न सिर्फ बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, बल्कि बेस्ट एक्टर (मेल) का भी फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।

5 of 7
ऋषि कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया
ऋषि कपूर
रणबीर कपूर ही नहीं बल्कि उनके पिता और एक्टर ऋषि कपूर ने भी बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत रोमांटिक फिल्म ‘बॉबी’ से की थी। 1973 में आई इस फिल्म को ऋषि कपूर के पिता राज कपूर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में ऋषि कपूर के साथ डिंपल कपाड़िया प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और ऋषि कपूर को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।