अक्किनेनी नागार्जुन, धनुष, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘कुबेर’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के साथ एक नए प्रोड्यूसर भी इंडस्ट्री से जुड़ने जा रहे हैं।
एआई-बेस्ड एंटरटेनमेंट कंपनी मुगाफी (Mugafi) के संस्थापक विपुल अग्रवाल ने मशहूर निर्देशक शेखर कम्मुला के साथ फिल्म ‘कुबेर’ के लिए हाथ मिलाया है। ‘कुबेर’ 20 जून को दुनियाभर में तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज हो रही है।
विपुल अग्रवाल होंगे फिल्म के सह-निर्माता
यह फिल्म एक भव्य ड्रामा है, जो इमोशन, स्केल और विजुअल स्पेक्टेकल का बेहतरीन संगम पेश करती है। मुगाफी इस फिल्म के ग्लोबल प्रेजेंटिंग पार्टनर के रूप में जुड़ी है, जबकि विपुल अग्रवाल फिल्म में सह-निर्माता की भूमिका भी निभा रहे हैं।
मुगाफी अपने क्रिएटिव डेवलपमेंट में एआई के अत्याधुनिक इस्तेमाल के लिए जाना जाता है। ‘कुबेर’ में इसकी भागीदारी, टेक्नोलॉजी और पारंपरिक कहानी कहने की कला के संगम की दिशा में एक बड़ा कदम है।
शेखर कम्मुला की तारीफ में बोले विपुल
अपनी भागीदारी के बारे में बताते हुए विपुल कहते हैं, ‘फिल्म ‘कुबेर’ के साथ साझेदारी करना हमारे लिए बेहद गर्व का पल है। शेखर कम्मुला एक दूरदर्शी निर्देशक हैं और उन्होंने इस फिल्म के जरिए जो दुनिया रची है, वो दर्शकों के साथ लंबे समय तक बनी रहेगी। मुगाफी में हम ओरिजिनल और साहसिक कहानी कहने की कोशिशों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ‘कुबेर’ के साथ हमारा एसोसिएशन इसी दिशा में एक कदम है।’
मुंबई में हुआ था सॉन्ग लॉन्च इवेंट
श्री वेंकटेश्वरा सिनेमाज और अमिगोस क्रिएशंस द्वारा निर्मित यह फिल्म पहले ही 2025 की सबसे महत्वाकांक्षी भारतीय फिल्मों में गिनी जा रही है। फिल्म का एक गाना हाल ही में मुंबई में लॉन्च हुआ था जहां धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना अन्य कलाकारों के साथ शामिल हुए थे।
20 जून को होगी रिलीज
फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी अनाउंसमेंट जून 2021 में हुई थी तब इसे D51 टाइटल दिया गया था। यह धनुष की बतौर लीड एक्टर 51वीं फिल्म है। धनुष के अलावा इसमें नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ, दलीप ताहिल और सायाजी शिंदे जैसे कलाकार नजर आएंगे।