बिपाशा बसु इन दिनों अपनी बेटी की परवरिश में व्यस्त हैं, फिल्मों से भी वह काफी दूर है। एक वक्त था, जब बिपाशा का ड्रेसिंग सेंस बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन जाता था। हाल ही में यूजर्स ने जब एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस देखा तो उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
आउटिंग वाली ड्रेस पर यूजर्स ने किए कमेंट
बिपाशा के फैमिली आउटिंग वाले वायरल वीडियो में उन्होंने एक शॉर्ट लूज ड्रेस पहनी है, जिस पर एक लॉन्च व्हाइट शर्ट डाली है। साथ ही हील्स और पर्स साथ में कैरी किया है। वह अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ पैपराजी के सामने फोटो भी क्लिक करवा रही हैं। इस वीडियो को देखकर है, कई यूजर ने बिपाशा के ड्रेसिंग सेंस को लेकर सवाल किए? एक यूजर लिखता है, ‘ये लोग कुछ भी पहन लें, फैशन बन जाता है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नाइट ड्रेस के साथ बैग और हील्स पहनी हैं।’ ऐसे ही कुछ और कमेंट्स भी यूजर ने किए हैं।
View this post on Instagram
ये खबर भी पढ़ें: Bipasha Basu: क्या बिपाशा बसु फिल्म ‘रेस’ 4 का हिस्सा बनेंगी? सोशल मीडिया पोस्ट से मिला हिंट
पहले भी बढ़ते वेट को लेकर किया गया ट्रोल
पिछले दिनों भी बिपाशा का जिम से बाहर निकलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनके बढ़े हुए वजन पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। बताते चलें कि बेटी की परवरिश में व्यस्त बिपाशा काफी वेट पिछले कुछ समय से अधिक नजर आने लगा है।
बिपाशा ने ट्रोल करने वालों को दिया था जवाब
बिपाशा ने हाल ही में ट्रोल करने वालों को जवाब भी दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पूर्व मिस इंडिया रहीं श्वेता विजय नायर की एक पोस्ट पर कमेंट किया था। श्वेता ने महिलाओं की ट्रोलिंग का विरोध किया था। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बिपाशा ने लिखा था, ‘मैं एक बहुत काॅन्फिडेंट वुमन हूं, जिसके पास एक बहुत शानदार परिवार है। मीम्स और ट्रोल्स ने मुझे कभी परेशान नहीं किया और ना ही उन्होंने मुझे बनाया है। लेकिन ट्रोलिंग से कई महिलाएं परेशान होती हैं। मेरी जगह कोई और महिला होती तो इस ट्रोलिंग का उस पर बुरा असर पड़ सकता था, वह आहत हो सकती थी।’ इस तरह से बिपाशा बासु ने जाहिर कर दिया कि उन पर ट्रोलिंग का कोई असर नहीं पड़ता है।