Housefull 5: रविवार को आया ‘हाउसफुल 5’ के कलेक्शन में उछाल, जानिए 17वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Housefull 5: रविवार को आया ‘हाउसफुल 5’ के कलेक्शन में उछाल, जानिए 17वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन



फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6, जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कई बॉलीवुड सितरों ने अहम भूमिका निभाई हैं। आज फिल्म की रिलीज को पूरे 17 दिन हो चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म का रविवार को कैसा कलेक्शन रहा।

 




Trending Videos

housefull 5 box office collection day 17 akshay kumar jacqueline fernandez soundarya sharma film total earning

फिल्म ‘हाउसफुल 5’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


फिल्म का अब तक का कल्केशन

फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन शुक्रवार को 24 करोड़ रुपये के कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। वहीं पहले हफ्ते फिल्म की कुल कमाई 127.25 करोड़ रुपये हुई। फिल्म ने दूसरे हफ्ते कुल 40.85 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। वहीं 15वें दिन फिल्म ने महज 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया और 16 वें दिन शनिवार को फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं अब 17वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।

 


housefull 5 box office collection day 17 akshay kumar jacqueline fernandez soundarya sharma film total earning

हाउसफुल 5
– फोटो : सोशल मीडिया


फिल्म के 17वें दिन का कलेक्शन

फिल्म ने 17वें दिन आज रविवार को वीकएंड पर 3.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 175.63 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कमाई ऐसे ही होती रही को यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये कमा लेगी।

यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने चाय की चुस्की के साथ शेयर की तस्वीरें, लिखा – ‘जब दिल बड़ा, सोच बड़ी तो…’

 


housefull 5 box office collection day 17 akshay kumar jacqueline fernandez soundarya sharma film total earning

‘हाउसफुल 5’
– फोटो : इंस्टाग्राम-@nadiadwalagrandson


वीकएंड का मिला भरपूर फायदा

फिल्म ने पहले शनिवार को 31 करोड़ रुपये और रविवार को 32.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं दूसरे वीकएंड पर शनिवार के दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये और दूसरे रविवार को फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने तीसरे शनिवार को 2.5 करोड़ रुपये और तीसरे रविवार को 3.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

यह भी पढ़ें: Rajkummar Rao: पत्रलेखा ने की ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमाव के डांस मूव्स की तारीफ, एक्टर ने दिया प्यारा जवाब

 


housefull 5 box office collection day 17 akshay kumar jacqueline fernandez soundarya sharma film total earning

हाउसफुल 5
– फोटो : एक्स


फिल्म की स्टार कास्ट

‘हाउसफुल 5’ कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म तरुण मनसुखानी द्वारा सह-लिखित और निर्देशित है। प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोजी खान द्वारा निर्मित है। यह हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपदे, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: Manoj Bajpayee: ‘हजरात-हजरात-हजरात’, मनोज बाजपेयी ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के 13 साल पूरे होने का मनाया जश्न

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *