Panchayat 4: लौकी से लेकर विधायक जी के डांस तक, जमकर वायरल हो रहे ‘पंचायत सीजन 4’ पर बने ये मीम; यहां देखें

Panchayat 4: लौकी से लेकर विधायक जी के डांस तक, जमकर वायरल हो रहे ‘पंचायत सीजन 4’ पर बने ये मीम; यहां देखें


अमेजन प्राइम की चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन आते ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। हालांकि इस सीजन की कहानी को मिले-जुले रिएक्शन्स ही मिले हैं लेकिन हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का ध्यान मीम्स और ट्रोल्स ने खींचा है। पब्लिक ने सीरीज की कुछ घटनाओं को लेकर इतना मजेदार कंटेंट बनाया है कि पूरा इंटरनेट पंचायत मीम यूनिवर्स बन चुका है।

लौकी को लेकर बने मीम्स

पहले के सीजन्स में जहां गन्ने को लेकर कई मीम्स हमने देखें, वहीं इस बार सब्जी मंडी से निकली सीधी-सादी लौकी अब नया हथियार बन गई है। दर्शकों ने इसे लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि अब गन्ना पुराना हो गया है, असली ताकत तो लौकी में है! मीम्स में ‘फुलेरा वालों’ को लौकी के साथ तैयार दिखाया जा रहा है, जैसे किसी युद्ध के लिए निकल पड़े हों।

 

ये खबर भी पढ़ें: Kannappa: फिल्म ‘कन्नप्पा’ से पहले विष्णु मांचू की आध्यात्मिक यात्रा, 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे किए

 

 

 

 

 

रिंकी को लेकर भी मीम्स की बरसात

सीरीज के किरदार ‘रिंकी’ ने इस सीजन में जमकर स्क्रीन टाइम बटोरा, लेकिन वही अब ट्रोल्स की सबसे बड़ी वजह बन गई हैं। कभी सचिव जी से अधूरा रोमांस, तो कभी सस्पेंस से भरे एक्सप्रेशन्स, रिंकी के हर फ्रेम को मीम का मसाला बना दिया गया है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तो लोग रिंकी को लेकर अपनी ही स्क्रिप्ट्स चला रहे हैं, जिनमें सीरियस सीन्स को भी कॉमेडी में बदल दिया गया है।

 

सलमान का बेल्ट स्टेप हुआ पुराना

सीजन के अंत में दिखाया गया एक खास सीन, जिसमें विधायक जी स्टाइल में चश्मा पहनते हैं, सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग डांस स्टेप बन चुका है। यूजर्स का कहना है कि अब सलमान का बेल्ट वाला डांस पुराना हो गया, असली स्वैग तो ‘पंचायत 4’ के चश्मे में है। कुछ यूजर्स ने तो इस स्टेप को शादी और कॉलेज फंक्शन में अपनाने की बात भी कर दी।

 

स्टोरीलाइन में बदलाव से कुछ नाराज

जहां एक ओर कुछ दर्शकों को कहानी में आए बदलाव से निराशा हुई है, वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि सीजन की असली जान इसके गाने और मीम्स हैं। पुराने किरदारों की मौजूदगी ने कुछ लोगों को भावुक भी किया, लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ मजाकिया कंटेंट के लिए ही इसे एन्जॉय कर रहे हैं।

पंचायत के सीजन 5 की पुष्टि

हालांकि पंचायत 4 को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए पांचवें सीजन की पुष्टि कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायती कहानी का आखिरी अध्याय सीजन 5 में देखने को मिलेगा। जितेन्द्र कुमार और नीना गुप्ता के किरदारों के ग्राफ ने इस ओर संकेत भी दिए हैं कि अब ये सफर अपने समापन की ओर है।

फिलहाल तो फुलेरा गांव इंटरनेट का नया कॉमेडी हॉटस्पॉट बन चुका है। चाहे लौकी हो या सनग्लास, सचिव जी का हर अंदाज अब मीम कल्चर का हिस्सा बन चुका है। और दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि पंचायत 5 में इस सीरीज को एंडिंग आखिर कैसे मिलेगी।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *