Dhanush: साउथ सुपरस्टार को देखकर याद आए हार्दिक पांड्या, क्रिकेटर की बायोपिक पर लोगों ने कही बड़ी बात

Dhanush: साउथ सुपरस्टार को देखकर याद आए हार्दिक पांड्या, क्रिकेटर की बायोपिक पर लोगों ने कही बड़ी बात


साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी फिल्म ‘कुबेरा’ को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है। हाल ही में वो मुंबई में फिल्म ‘मां’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे, जहां उनका लुक देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया। इवेंट पर धनुष ने मीडिया को पोज दिए। उन्हें देखकर हर किसी को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की याद आ गई। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें हार्दिक का ‘बिछड़ा हुआ भाई’ तक कह दिया।

Trending Videos

धनुष को बताया हार्दिक का बिछड़ा हुआ भाई

जैसे ही धनुष इवेंट में पहुंचे और कैमरों के सामने आए, वैसे ही उनका वीडियो वायरल हो गया। यूजर्स ने उनके पहनावे और स्टाइल की तुलना सीधे-सीधे हार्दिक पांड्या से कर दी। किसी ने लिखा, ‘ये तो हार्दिक का जुड़वां लग रहा है’, तो किसी ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, ‘हार्दिक की बायोपिक में तो बस यही चाहिए, ब्लॉकबस्टर पक्की!’

View this post on Instagram

A post shared by Bollywood Street Snap (@bollywoodstreetsnap)

ये खबर भी पढ़ें: Rashmika Mandanna: अंधेरे जंगल में भाला लिए नजर आईं रश्मिका मंदाना, शेयर किया दमदार पोस्टर; दी ये बड़ी जानकारी

एयरपोर्ट पर भी हार्दिक जैसे लुक में दिखे थे एक्टर

कुछ दिन पहले भी जब धनुष को फिल्म ‘कुबेरा’ के प्रमोशन के दौरान एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, तब भी उनका लुक हार्दिक से मिलता-जुलता बताया गया था। उस समय भी उन्होंने वही कूल और अर्बन लुक अपनाया था, जो क्रिकेटर की पब्लिक अपीयरेंस से मेल खाता है। लोगों ने यहां तक कह दिया कि अगर दोनों साथ खड़े हो जाएं तो पहचानना मुश्किल हो जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हार्दिक की बायोपिक में धनुष को लेने की डिमांड

इन लगातार तुलना और तारीफों के बीच अब सोशल मीडिया पर फैंस की डिमांड उठ रही है कि अगर कभी हार्दिक पांड्या की बायोपिक बने, तो उसमें धनुष को ही लीड रोल मिलना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ‘धनुष की आंखों में भी वही एटीट्यूड है, जो हार्दिक की परफॉर्मेंस में दिखता है।’ ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि धनुष को ही हार्दिक की बायोपिक में काम करना चाहिए।

धनुष का फिल्मी करियर

धनुष के फिल्मी करियर की बात करें तो वो फिल्म ‘कुबेरा’ में नजर आए हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन और रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दिलीप ताहिल, सयाजी शिंदे, दिव्या डेकाटे और हरीह पेराडी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *