Karisma Kapoor: पूर्व पति संजय कपूर के निधन के बाद करिश्मा ने किया पहला पोस्ट, फैंस को दिया खास मैसेज

Karisma Kapoor: पूर्व पति संजय कपूर के निधन के बाद करिश्मा ने किया पहला पोस्ट, फैंस को दिया खास मैसेज


बॉलीवुड की चहेती अदाकारा करिश्मा कपूर हाल ही में एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस के पूर्व पति संजय कपूर का निधन उनके लिए किसी गहरे सदमे से कम नहीं रहा। इसी बीच अभिनेत्री ने अपना 51वां जन्मदिन मनाया, जिस मौके पर उन्हें उनके परिवार और फैंस की तरफ से ढेर सारी बधाइयां मिलीं। अब पूर्व पति के निधन के बाद पहली बार एक्ट्रेस ने अपने सोश मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नोट शेयर किया है। उन्होंने सभी फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है। 

Trending Videos

करिश्मा कपूर का 51वां जन्मदिन

करिश्मा ने गुरुवार को अपने 51वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया, जो संजय कपूर के असामयिक निधन के बाद उनका पहला बयान माना जा रहा है। बीते कुछ हफ्ते करिश्मा के लिए बेहद भावनात्मक रहे, क्योंकि उनके पूर्व पति सुंजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था। इसके बाद करिश्मा ने उनके अंतिम संस्कार में दिल्ली में शामिल होकर अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ परिवार का साथ निभाया।

ये खबर भी पढ़ें: Old Man: ‘सितारे जमीन पर’ से लेकर ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ तक, इन फिल्मों में बूढ़े लोगों ने निभाया दमदार किरदार

करिश्मा ने शेयर किया नोट

करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैन्स और शुभचिंतकों को जन्मदिन की शुभकामनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा, ‘आप सभी की शुभकामनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद।’ इस छोटे से संदेश में उनका गहरा भाव छिपा था, जो उनके अंदर की भावनात्मक स्थिति को बयां कर रहा था।

करीना कपूर ने बहन को किया था विश

बुधवार को उनकी बहन करीना कपूर खान ने भी करिश्मा के जन्मदिन पर एक प्यारा सा नोट साझा किया। करीना ने लिखा, ‘ये मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर है तुम दोनों की… ब्रह्मांड की सबसे मजबूत और सबसे बेहतरीन लड़की को जन्मदिन मुबारक। ये साल हमारे लिए आसान नहीं रहा, लेकिन जैसे कहा जाता है, मुश्किल समय टिकते नहीं, मजबूत लोग टिकते हैं। मेरी बहन, मेरी मां, मेरी सबसे अच्छी दोस्त… हैप्पी बर्थडे मेरी लो लो।’ 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान निधन

संजय कपूर की बात करें तो उनका निधन इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक मधुमक्खी निगलने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार ने एक आधिकारिक बयान में दिल का दौरा पड़ने को मौत का कारण बताया, लेकिन और कोई डीटेल शेयर नहीं की गई।

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं – समायरा और कियान। 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी, जो 2016 में मंजूर हुआ। करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों से कुछ दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उनका स्क्रीन प्रेजेंस आज भी फैन्स को आकर्षित करता है। निजी जीवन में आए इस दुखद मोड़ के बावजूद, जिस तरह से करिश्मा ने खुद को संभाला और परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहीं, वो उनकी दृढ़ता का प्रमाण है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *