Veteran Characters: ‘सितारे जमीन पर’ से लेकर ‘चीनी कम’ तक, अमिताभ से लेकर आमिर तक ने निभाए बुजुर्ग किरदार

Veteran Characters: ‘सितारे जमीन पर’ से लेकर ‘चीनी कम’ तक, अमिताभ से लेकर आमिर तक ने निभाए बुजुर्ग किरदार



फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में एक कोच की कहानी दिखाई गई है, जो दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाता है। हालांकि कोच बच्चों को देखकर भड़क जाता है लेकिन उसे करतार पाजी नाम का किरदार समझाता है। इस किरदार को गुरपाल सिंह ने बहुत दमदार तरीके से निभाया है। ऐसे में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें उम्र दराज लोगों ने दमदार किरदार निभाया है।




Trending Videos

Bollywood Films Where Elderly Characters Played Powerful Roles Sitaare Zameen Par Cheeni Kum Vijay 69 Nishabd

फिल्म ‘चीनी कम’ में अमिताभ और तब्बू
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


चीनी कम

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘चीनी कम’ में एक ऐसे उम्र दराज आदमी की कहानी दिखाई गई है, जिसे 64 साल की उम्र में इश्क हो जाता है। कई परेशानियां उठाने के बाद दोनों शादी कर लेते हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और तब्बू ने बेहतरीन अदाकारी की है।


Bollywood Films Where Elderly Characters Played Powerful Roles Sitaare Zameen Par Cheeni Kum Vijay 69 Nishabd

संजय मिश्रा
– फोटो : यूट्यूब



Bollywood Films Where Elderly Characters Played Powerful Roles Sitaare Zameen Par Cheeni Kum Vijay 69 Nishabd

अमिताभ बच्चन
– फोटो : यूट्यूब


निशब्द

साल 2007 में फिल्म ‘निशब्द’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक उम्र दराज आदमी को अपनी बेटी की सहेली से इश्क हो जाता है। लड़की भी उम्र दराज शख्स से प्यार करने लगती है। इस रिश्ते की वजह से उम्र दराज शख्स की पत्नी और बेटी से रिश्ता खराब हो जाता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने उम्र दराज शख्स का किरदार बहुत अच्छे तरीके से निभाया है।


Bollywood Films Where Elderly Characters Played Powerful Roles Sitaare Zameen Par Cheeni Kum Vijay 69 Nishabd

अमिताभ बच्चन
– फोटो : यूट्यूब


बुड्ढा होगा तेरा बाप

साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ में ऐसे उम्र दराज आदमी की कहानी दिखाई गई है जिसे लोग बेबस और कमजोर समझते हैं लेकिन वह उम्र दराज शख्स अपने आपको उम्र दराज कहलाना बिलकुल पसंद नहीं करता है। फिल्म में उम्र दराज शख्स को एक्शन करते हुए दिखाया गया है। इसमें अमिताभ बच्चन ने उम्र दराज शख्स का किरदार बखूबी निभाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *