नाग अश्विन द्वारा सह-लिखा और निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज को आज एक साल हो गया है। निर्माताओं ने इस बात का जश्न मनाते हुए एक खास सोशल मीडिया पोस्ट किया है।

2 of 5
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही कैप्शन में लिखा, हमने एक सपने के साथ शुरुआत की थी… और आपने इसे एक महाकाव्य में बदल दिया। #Kalki2898AD के 1 साल का जश्न मनाते हुए। दर्शकों को धन्यवाद। यह यात्रा जितनी हमारी है, उतनी ही आपकी भी है। #1YearForKalki2898AD #1YearForKalkiKARNAge’

3 of 5
कल्कि 2898 एडी
– फोटो : इंस्टाग्राम@kalki2898ad
प्राइम वीडियो का पोस्ट
निर्माताओं के अलावा प्राइम वीडियो ने भी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया और कैप्शन में लिखा, ‘वह साल 2024 था, जब हमने कल्कि 2898 एडी के प्रलय-पश्चात की दुनिया की झलक देखी #1YearOfKalki2898AD’

4 of 5
टीवी पर भी प्रसारित होगी कल्कि 2898 एडी
– फोटो : इंस्टाग्राम@kalki2898ad
फिल्म कल्कि 2898 एडी
‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून, 2024 में रिलीज हुई थी। यह एक भारतीय तेलुगु भाषा की महाकाव्य पौराणिक विज्ञान-काल्पनिक फिल्म है। इस फिल्म को नाग अश्विन ने सह-लिखा और निर्देशित किया है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित, इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी ने अहम भूमिका निभाई है। हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित यह फिल्म नियोजित ‘कल्कि’ सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली किस्त है। अब इस फिल्म का दूसरा भाग भी आएगा, जिसका प्रशंसकस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Tanner Martin: ‘आप यह देख रहे हैं, तो मैं मर चुका हूं’, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर टैनर मार्टिन का अंतिम वीडियो..

5 of 5
कल्कि 2898 एडी पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अमिताभ बच्चन का पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने भी ‘कल्कि 2898 एडी’ के एक साल पूरे होने पर एक खास पोस्ट एक्स हैंडल पर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इसका एक हिस्सा बनने के लिए कहा जाना मेरे लिए सम्मान की बात है… जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं और जिसका आदर करता हूं, विजयंती फिल्म्स और इसे चलाने वाले और इससे जुड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद… मैं कभी भी इसका हिस्सा बनूंगा, अगर वे कभी पूछें…‘
my honoured privilege to be asked to be a part of it .. one that I admired and respected the blessings of Vijayanti films and the elders that ran and connected with it .. ever to be a part of it any day again , IF THEY WERE TO EVER TO ASK .. https://t.co/QkJWGqxYYk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 27, 2025