Shefali Jariwala: शेफाली को याद कर भावुक हुईं आरती सिंह, बोलीं- ‘मैं यह नहीं कहूंगी तुम स्वर्ग चली गईं…’

Shefali Jariwala: शेफाली को याद कर भावुक हुईं आरती सिंह, बोलीं- ‘मैं यह नहीं कहूंगी तुम स्वर्ग चली गईं…’


शेफाली जरीवाला के निधन ने उनके हर करीबी को तोड़कर रख दिया है। उनके माता-पिता से लेकर उनके दोस्तों तक हर किसी के लिए शेफाली का अचानक जाना खल गया। अब शेफाली की करीबी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने शेफाली के लिए एक भावुक नोट लिखा है। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के माता-पिता के लिए भी दुख जताते हुए उनके लिए संवेदनाएं प्रकट की हैं।

Trending Videos

एक हफ्ते पहले जिम में शेफाली से मिली थीं आरती

आरती ने अपने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ कई पुरानी फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शेफाली ने एक लंबा नोट लिखा है। आरती ने अपने नोट में लिखा, ‘बस यकीन नहीं हो रहा है। जब तक मैंने तुम्हें कल नहीं देखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा था। हम एक हफ्ते पहले ही जिम में मिले थे, और तुमने कहा था, आरती तेरे लिए बहुत खुशी होती है। तू खुश है न? साथ में कार्डियो करेंगे। हमने एक हफ्ते पहले ही योजना बनाई थी। जब भी कोई मुझसे पूछता था, आज किस किस से भी बात करते हो, दोस्ती है? तो मैं हमेशा कहती थी शेफू। मैंने कभी अपने बुरे सपनों में भी नहीं सोचा था कि तुम चली जाओगी।’

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Arti singh chauhan (@artisingh5)

 

एक-दूसरे के काफी करीब थे शेफाली और आरती

आरती ने अपने नोट में आगे लिखा, ‘तुम एक फनी, बहुत खुशमिजाज इंसान थीं। तुमने हमेशा मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया। तुमने कभी किसी के बारे में गपशप या बात नहीं की। दिल से साफ। क्यों, भगवान? तुमने ऐसा क्यों किया? मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा प्यार करती रहूंगी। जब तुम वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस 13 के घर में आई थीं तो मैं तुमसे नजरें नहीं हटा पाई थी। कैसे दीपक चौहान से शादी से पहले तुम मुझे हर दिन बहन की तरह बुलाती थीं। मुझे पता है कि तुम और पराग मेरे लिए कितने खुश थे। जैसे कि तुम्हारी अपनी बहन की शादी हो रही हो।’



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *