Diljit Dosanjh: सरदार जी 3 के विवाद के बीच दिलजीत पर भड़के अभिजीत भट्टाचार्य, बोले- हिंदुस्तान हमारे बाप का है

Diljit Dosanjh: सरदार जी 3 के विवाद के बीच दिलजीत पर भड़के अभिजीत भट्टाचार्य, बोले- हिंदुस्तान हमारे बाप का है


पंजाबी सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, हालांकि अब वो अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर नहीं, बल्कि एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिए गए बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, दिलजीत ने अपने ‘दिल-ल्यूमिनाटी टूर’ के दौरान एक कविता के अंदाज में मंच से कहा था, ‘किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है’, जिसे सोशल मीडिया पर तीव्र प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

Trending Videos

अभिजीत सांवत ने साधा निशाना

इस बयान को कुछ यूजर्स ने देशविरोधी बताया, तो वहीं कई फैन्स ने इसे एकता और समानता का संदेश माना। इसी बहस के बीच सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने दिलजीत पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दिलजीत के बयान का हिस्सा दिखाने के बाद कहा, ‘हिंदुस्तान हमारे बाप का है, हमारे पूर्वजों का है और हमे इसपर गर्व है।’ इसके साथ अभिजीत ने तिरंगा लहराते हुए ‘सारे जहां से अच्छा’ गाना बैकग्राउंड में चलाया, जो देशभक्ति के रंग में डूबा संदेश देता है।

View this post on Instagram

A post shared by Abhijeet Bhattacharya (@abhijeetbhattacharya)

दिलजीत के बयान पर मिली-जुली राय

इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। जहां एक तरफ दिलजीत को ट्रोल किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक इम्तियाज अली उनके समर्थन में आगे आए हैं। इम्तियाज ने कहा, ‘दिलजीत के अंदर बहुत गहरा देश प्रेम है। उन्होंने कभी झूठ या दिखावा नहीं किया। जो लोग उन्हें सही से समझते हैं, वो जान पाएंगे कि उनके कहे शब्दों का असली अर्थ क्या था।’

इम्तियाज अली ने किया सपोर्ट

इम्तियाज ने ये भी बताया कि दिलजीत हर कॉन्सर्ट के अंत में ‘मैं हूं पंजाब’ कहकर भारतीय तिरंगे के साथ अपनी प्रस्तुति समाप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी एक कलाकार के साथ काम करने का निर्णय पूरी तरह उसका नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘एक्टर सिर्फ कलाकार होता है, फिल्म के बाकी फैसले निर्माता और निर्देशक लेते हैं।’

गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। इसी कारण सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने उन्हें निशाना बनाया और सवाल उठाया कि क्या भारत-पाक रिश्तों के मौजूदा हालात में इस तरह की कास्टिंग सही है?

गुरु रंधावा ने भी बनाई दूरी

वहीं, सिंगर गुरु रंधावा ने भी फिल्म से जुड़े विवादों के बीच एक्स से दूरी बना ली है। इस मुद्दे पर सिंगर जसबीर जस्सी के बयान ने भी विवाद को हवा दी है, जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात हो रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *