Kareena Kapoor: इन आइटम गानों में करीना कपूर ने किया जबरदस्त डांस, झूमने पर हो जाएंगे मजबूर

Kareena Kapoor: इन आइटम गानों में करीना कपूर ने किया जबरदस्त डांस, झूमने पर हो जाएंगे मजबूर



बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल करीना कपूर ने फिल्मी दुनिया में 25 साल पूरे कर लिए हैं। 30 जून को उनकी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन अहम किरदार में थे। 44 साल की करीना कपूर ने 25 साल के अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। इसके साथ उन्होंने कई फिल्मों में आइटम गानों में डांस किया है।




Trending Videos

Kareena Kapoor Item songs in bollywood Fevicol se marjani marjani chaliya chaliya

करीना कपूर
– फोटो : यूट्यूब


फेविकोल से

करीना कपूर ने ‘फेविकोल से’ गाने में बेहतरीन डांस किया है। यह गाना साल 2012 में आई फिल्म ‘दबंग 2’ का है। जब यह गाना रिलीज हुआ था तो हर शख्स की जबान पर यही गाना था। शादियों और समारोहों में भी यह गाना खूब बजा। इस गाने में करीना के साथ सलमान खान ने भी बेहतरीन डांस किया था। 


Kareena Kapoor Item songs in bollywood Fevicol se marjani marjani chaliya chaliya

करीना कपूर
– फोटो : यूट्यूब


चिंता ता ता चिता चिता

‘चिंता ता ता चिता चिता’ गाना करीना कपूर के सबसे बेहतरीन आइटम गानों में से एक है। इस गाने पर अक्षय कुमार ने बेहतरीन डांस किया है। हालांकि करीना कपूर ने अपने डांस से इस गाने में जान डाल दी है। यह गाना साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘राउडी राठौर’ का है। गाने को मीका सिंह और वाजिद खान ने आवाज दी है।


Kareena Kapoor Item songs in bollywood Fevicol se marjani marjani chaliya chaliya

करीना कपूर
– फोटो : यूट्यूब


मरजानी मरजानी

करीना कपूर के आइटम गाने ‘मरजानी मरजानी’ ने आते ही धमाल मचा दिया था। इस गाने की धुन कई शादियों और समारोहों में सुनी गई। गाने पर करीना कपूर के साथ शाहरुख खान ने खूब ठुमके लगाए थे। यह आइटम नंबर 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘बिल्लू’ का है।


Kareena Kapoor Item songs in bollywood Fevicol se marjani marjani chaliya chaliya

करीना कपूर
– फोटो : यूट्यूब



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *