Tanvi The Great Trailer: अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर देख फैंस खुश, शुभांगी की एक्टिंग ने मोहा मन

Tanvi The Great Trailer: अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर देख फैंस खुश, शुभांगी की एक्टिंग ने मोहा मन


अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर आज सोमवार को रिलीज हो गया है। दर्शक फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं और फैंस ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या बोले फैंस। 

Trending Videos

क्या बोले नेटिजंस?

अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म की काफी तारीफें हो रही हैं। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘रोंगटे खड़े हो गए, फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘अभी 18 दिन और इंतजार करना होगा।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत शानदार और प्रेरणादायक कहानी है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह कहानी बहुत रोचक, भावनात्मक और जुड़ी हुई लग रही है, कॉन्सेप्ट बहुत बढ़िया है। ऑल द बेस्ट सर। यह निश्चित रूप से एक ब्लॉकबस्टर हिट होगी। शब्दों से परे विशेष रूप से, शुभांगी की एक्टिंग।’

क्या है फिल्म का ट्रेलर?

फिल्म में अनुपम खेर ने तन्वी के दादा का किरदार निभाया है, जो खुद रिटायर्ड कर्नल बने हैं। जबकि करण टैकर तन्वी के पिता बने हुए हैं। फिल्म की कहानी आर्मी बैकग्राउंड पर आधारित है। 3 मिनट से लंबे इस ट्रेलर में शुभांगी दत्त के अलावा अनुपम खेर और पल्लवी जोशी काफी लंबे समय तक दिखे हैं। इसके अलावा फिल्म के अन्य किरदारों बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी और करण टैकर की भी झलक देखने को मिलती है। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म देशभक्ति और आर्मी समेत कई मुद्दों को छूती है, जिनमें फैमिली ड्रामा, इमोशनल एंगल, स्पेशल चाइल्ड जैसे मुद्दे शामिल हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

कब रिलीज होगी फिल्म?

अनुपम खेर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में इयान ग्लेन, जैकी श्रॉफ और एम नासर भी हैं। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने तैयार किया है। तन्वी द ग्रेट का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियो ने एनएफडीसी के सहयोग से किया है। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *