बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर इन दिनों अपनी इंगेजमेंट और रोमांटिक पलों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वो अपने मंगेतर रोहन ठक्कर के साथ नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को किस करते भी दिखे, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
न्यूयॉर्क में सजी प्रेम कहानी
अंशुला कपूर ने हाल ही में अपनी सगाई का अनाउंसमेंट किया था और अब वो अपने फैंस के साथ अपनी सगाई के बाद के पल साझा कर रही हैं। न्यूयॉर्क से आई इन नई तस्वीरों में अंशुला और रोहन एक-दूसरे के साथ बेहद खुश और रिलैक्स नजर आ रहे हैं। अंशुला ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि ये हफ्ता उनके लिए बेहद खास रहा, जहां सिर्फ प्यार, यादें और ढेर सारे कार्ब्स यानी पिज्जा और बर्गर थे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि वो तो पिज्जा खाने आई थीं लेकिन लौटते वक्त एक मंगेतर भी साथ ले आईं।
View this post on Instagram
A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)
1:15 AM की वो पहली बात
अंशुला ने कुछ दिन पहले अपनी सगाई की घोषणा करते हुए बताया था कि दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। एक रात अचानक बात शुरू हुई और सुबह तक चलती रही। इसी बातचीत ने उनकी जिंदगी को एक नया मोड़ दे दिया। तीन साल बाद, उसी समय पर, रोहन ने उन्हें न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में प्रपोज किया।
प्यार जो फिल्मी नहीं, लेकिन दिल से था
अंशुला ने अपने पोस्ट में साफ किया कि वो हमेशा परियों की कहानियों जैसी चीजों में विश्वास नहीं करती थीं, लेकिन रोहन ने जिस तरह से उन्हें प्रपोज किया, वो किसी भी फिल्मी सीन से कम नहीं था। उनके मुताबिक, ये एक सच्चा, सादा और स्थिर रिश्ता है जो उन्हें घर जैसा एहसास देता है। उन्होंने ये भी बताया कि प्रपोजल के बाद दोनों ने शेक शैक से वही मशहूर शरूम बर्गर खाया, जिस पर उनकी पहली बातचीत हुई थी।
कपूर फैमिली की खुशी
अंशुला की सगाई पर कपूर फैमिली ने भी जमकर खुशियां मनाई हैं। सोनम कपूर, जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अंशुला और रोहन को बधाई देते हुए दिल छूने वाली बातें लिखीं। अर्जुन ने अंशुला को ‘बेस्ट चॉइस’ बताकर उनके फैसले की तारीफ की।
फैंस ने लुटाया प्यार
अंशुला के इस पोस्ट पर फैंस ने भी ढेर सारा प्यार लुटाया। किसी ने उन्हें ‘कपल गोल्स’ कहा तो किसी ने लिखा कि अंशुला और रोहन की जोड़ी बेहद प्यारी लगती है। कई लोगों ने न्यूयॉर्क को अब ‘लव सिटी’ कहकर भी टैग किया।