आलिया भट्ट की पूर्व असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार: एक्ट्रेस के साथ 2 साल में 77 लाख रुपए की धोखाधड़ी की, फर्जी पेपर में साइन करवाकर पैसे लेती थी

आलिया भट्ट की पूर्व असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार:  एक्ट्रेस के साथ 2 साल में 77 लाख रुपए की धोखाधड़ी की, फर्जी पेपर में साइन करवाकर पैसे लेती थी


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वेदिका पर आलिया के साथ 77 साल रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वेदिका ने 2 सालों तक एक्ट्रेस के पर्सनल और प्रोडक्शन हाउस के अकाउंट से लाखों रुपए लूटे हैं। वेदिका 10 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगी। करीब 5 महीने से उनकी तलाश जारी थी। मुंबई पुलिस ने उन्हें बैंगलोर से गिरफ्तार किया है।

वेदिका प्रकाश शेट्टी 32 साल की हैं। वो बीते कुछ सालों से आलिया भट्ट की पर्सनल मैनेजर थीं। एनडीटीवी की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि वेदिका ने मई 2022 से लेकर अगस्त 2024 तक आलिया के पर्सनल और प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंट से पैसे लूटे हैं।

वेदिका प्रकाश शेट्टी।

वेदिका प्रकाश शेट्टी।

ये मामला तब सामने आया जब आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने जनवरी में वेदिका प्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उनके खिलाफ धारा 316 (4), 318 (4) के तहत शिकायत दर्ज हुई थी। तब से ही उनकी तलाश जारी थी।

पुलिस के मुताबिक, आलिया भट्ट के साथ काम करने के दौरान वेदिका को एक्ट्रेस की फाइनेंशियल जिम्मेदारियां दी गई थीं। साथ काम करते हुए वेदिका ने आलिया से कई नकली पेपर्स में साइन करवाए। वो ट्रेवल, मीटिंग्स, इवेंट के खर्च से जुड़े नकली इनवॉइस बनवाती थीं, जिसके लिए वो ऑनलाइन इमेजिंग एप यूज करती थीं। पैसों के लेन-देन में वेदिका अपने दोस्तों को भी शामिल करती थीं।

वेदिका प्रकाश मुंबई की एनजी कोऑपरेटिव हाइसिंग सोसाइटी में रहती हैं। 2024 में उन्हें पर्सनल मैनेजर की पोस्ट से हटा दिया गया था। आलिया के अलावा भी वेदिका कई एक्टर्स की मैनेजर रह चुकी हैं।

बताते चलें कि आलिया भट्ट ने साल 2021 में प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की थी। शाहरुख के रेड चिल्ली प्रोडक्शन के साथ मिलकर इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आलिया ने फिल्म डार्लिंग्स प्रोड्यूस की है, जिसमें वो और शेफाली शाह लीड रोल में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *