सुधा चंद्रन से लेकर आम्रपाली गुप्ता तक, सीरियल में नेगेटिव रोल निभाकर मशहूर हुईं ये अभिनेत्रियां

सुधा चंद्रन से लेकर आम्रपाली गुप्ता तक, सीरियल में नेगेटिव रोल निभाकर मशहूर हुईं ये अभिनेत्रियां



किसी फिल्म या सीरियल में पॉजिटिव रोल के साथ-साथ नेगेटिव रोल भी होता है। सीरियल में जहां नायक-नायिकाएं अच्छा काम करते हुए देखे जाते हैं, वहीं नेगेटिव रोल निभाने वाले किरदार उनके लिए मुश्किलें पैदा करते हैं। कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने टीवी सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाया है और खूब मशहूर हुई हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।




Trending Videos

TV Actresses Played Iconic Negative Roles Sudha Chandran Amrapali Gupta Anita Hassanandani Kamya Panjabi

सुधा चंद्रन
– फोटो : सोशल मीडिया


सुधा चंद्रन

सुधा चंद्रन टीवी का मशहूर चेहरा हैं। उन्होंने ‘कहीं किसी रोज’ और ‘डोरी’ समेत कई टीवी सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाया है। 27 सितंबर 1965 को जन्मी सुधा भरतनाट्यम डांसर भी हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में काम किया है।


TV Actresses Played Iconic Negative Roles Sudha Chandran Amrapali Gupta Anita Hassanandani Kamya Panjabi

आम्रपाली गुप्ता
– फोटो : सोशल मीडिया


आम्रपाली गुप्ता

आम्रपाली गुप्ता टीवी का जाना माना नाम हैं। उन्होंने ‘बहू बेगम’ और ‘कुबूल है’ समेत कई टीवी सीरियल में नेगेटिव भूमिका निभाई है। इन्हें आम्रपाली यश सिन्हा के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में उन्हें टीवी सीरियल ‘रब से है दुआ’ में देखा गया। उन्होंने सह-कलाकार यश सिंहा से 2012 में शादी की थी।


TV Actresses Played Iconic Negative Roles Sudha Chandran Amrapali Gupta Anita Hassanandani Kamya Panjabi

अनीता हसनंदानी
– फोटो : सोशल मीडिया



TV Actresses Played Iconic Negative Roles Sudha Chandran Amrapali Gupta Anita Hassanandani Kamya Panjabi

काम्या पंजाबी
– फोटो : सोशल मीडिया


काम्या पंजाबी

काम्या पंजाबी ने कई टीवी सीरियल में विलेन का किरदार निभाया है। जिन सीरियल में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है उसमें ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’, ‘रेत’ और ‘अस्तित्व… एक प्रेम कहानी’ शामिल हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा लिया था। कलाकार के अलावा काम्या पॉलिटिशियन भी हैं। उन्होंने 2021 में कांग्रेस ज्वाइन किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *