रेवाड़ी में आज आएंगे राज बब्बर: अस्पताल विवाद पर बोले- राजनीति नहीं कर रहा, जरूरत पड़ी तो राव से मिलने जाऊंगा – Rewari News

रेवाड़ी में आज आएंगे राज बब्बर:  अस्पताल विवाद पर बोले- राजनीति नहीं कर रहा, जरूरत पड़ी तो राव से मिलने जाऊंगा – Rewari News



रेवाड़ी में भगवानपुर गांव में प्रस्तावित अस्पताल को लेकर चल रहा विवाद अब और तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और ग्रामीणों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राज बब्बर भी मैदान में उतर आए हैं।

.

राज बब्बर रविवार, 13 जुलाई को रेवाड़ी पहुंचेंगे। वह जिमखाना क्लब में प्रेस वार्ता करेंगे, इसके बाद भगवानपुर गांव जाकर अस्पताल निर्माण के समर्थन में ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे।

राज बब्बर ने इससे पहले दिल्ली में एक इंटरव्यू में राव इंद्रजीत के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा था कि, “अस्पताल जैसे फैसले वोट प्रतिशत से नहीं, जनता के भले को देखकर लिए जाने चाहिए।” कांग्रेस नेता के इस दौरे से अस्पताल विवाद ने राजनीतिक रंग और अधिक गहरा कर लिया है।

राजनीति नहीं करनी, लेकिन गांव को जरूरत

राज बब्बर ने आगे कहा कि मैं इस मुद्दे को राजनीतिक नहीं बनाना चाहता, इसलिए अभी तक रेवाड़ी के रामगढ़ गांव नहीं गया। इसे लेकर मैं सांसद राव इंद्रजीत सिंह से भी मिलूंगा। राव मेरे मित्र हैं, मित्रता अलग चीज है लेकिन अस्पताल के लिए मैं उनके घर जाऊंगा। अगर कहीं और होंगे तो वहां जाकर मिलूंगा। मुख्यमंत्री से भी मिलूंगा क्योंकि स्टेट का इश्यू है। लेकिन गांव को जरूरत है, इसलिए रेवाड़ी आ रहा हूं।

अब 3 पॉइंट में अस्पताल का विवाद जानिए..

1. अस्पताल के लिए ग्रामीणों ने जमीन दी: रेवाड़ी में 200 बेड का सरकारी अस्पताल बनना है। जिसके लिए भगवानपुर गांव ने फ्री जमीन देने का प्रस्ताव दिया। गांव के लोगों का कहना है कि केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने आश्वासन दिया था कि रेवाड़ी शहर के लिए वाटर स्टोरेज प्रस्तावित है, उसके लिए भी जमीन उपलब्ध करवा दो, दोनों ही चीज बनवा देंगे। गांव ने वाटर स्टोरेज के लिए 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री जनस्वास्थ्य विभाग के नाम करवा दी। मगर, अब अस्पताल किसी दूसरे गांव में बनाने पर बात चल रही है।

2. 29 जून को महापंचायत हुई: राव इंद्रजीत के रामपुरा हाउस पर 16 जून को 5 गांवों की पंचायत हुई थी। पंचायत में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि राव इंद्रजीत उनसे बिना मिले ही निकल गए। पंचायत का अपमान बताते हुए लोगों ने रामपुरा हाउस पर प्रदर्शन किया और 17 जून से धरना शुरू कर दिया। इसके बाद 29 जून को महापंचायत रखी गई थी। इसमें फैसला हुआ कि हल नहीं निकला तो 13 जुलाई को रेवाड़ी मुख्यालय की ओर पैदल कूच किया जाएगा।

3. सरपंच प्रतिनिधि बोले- दूसरे गांव में जमीन देख रहे: भगवानपुर गांव के सरपंच प्रतिनिधि अनिल ने कहा कि कि राव इंद्रजीत ने वायदा किया था कि वाटर टैंक के लिए गांव जमीन देगा तो अस्पताल भी बनवा देंगे, लेकिन अब वो किसी दूसरे गांव में जमीन तलाश कर रहे हैं। जिसकी पुष्टि के लिए अनिल ने राव इंद्रजीत सिंह के साथ अपनी कॉल रिकार्डिंग सार्वजनिक कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *