Kota Srinivasa Rao Death: आखिरी बार पवन कल्याण की इस फिल्म में नजर आएंगे श्रीनिवास राव, 11 दिन बाद हाेगी रिलीज

Kota Srinivasa Rao Death: आखिरी बार पवन कल्याण की इस फिल्म में नजर आएंगे श्रीनिवास राव, 11 दिन बाद हाेगी रिलीज


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी

Updated Sun, 13 Jul 2025 05:46 PM IST

Hari Hara Veera Mallu: रविवार सुबह साउथ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार थे। जल्द ही उनकी आखिरी फिल्म रिलीज होने वाली है। जानिए उसके बारे में…



पवन कल्याण की फिल्म में आखिरी बार दिखेंगे कोटा श्रीनिवास राव
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


loader



विस्तार


साल 2023 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘कब्जा’ में नजर आए दिवंगत अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव की आखिरी फिल्म मात्र 11 दिनों बाद रिलीज होगी। यह फिल्म है पवन कल्याण स्टारर ‘हरि हर वीर मल्लु’। जानिए क्या है, इस फिल्म में खास और इसमें कैसा होगा श्रीनिवास राव का किरदार…

Trending Videos

बीमार होने के बावजूद की पवन कल्याण की फिल्म 

तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों के अलावा हिंदी मूवीज में भी कोटा श्रीनिवास राव अपने उम्दा अभिनय के लिए याद किए जाएंगे। मगर निधन के बाद श्रीनिवास राव, अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। यही कोटा श्रीनिवास राव की आखिरी फिल्म होगी। इस एक्शन फिल्म में वह एक छाेटा किरदार निभा रहे हैं, मगर यह काफी दमदार होने वाला है। यह फिल्म बीमार होने के बावजूद भी श्रीनिवास ने की। फिल्म करने का एक ही कारण था, पवन कल्याण। वह पवन कल्याण को ना नहीं कह सके। यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होने वाली है।  

ये खबर भी पढ़ें: Kota Srinivasa Rao: PM मोदी बोले- बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किए जाएंगे; चिरंजीवी समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *