Attack On Singers: गिप्पी ग्रेवाल से लेकर एपी ढिल्लों तक, राहुल फाजिलपुरिया से पहले इन गायकों पर भी हुए हमले

Attack On Singers: गिप्पी ग्रेवाल से लेकर एपी ढिल्लों तक, राहुल फाजिलपुरिया से पहले इन गायकों पर भी हुए हमले



बीती रात हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर हमलावरों ने हमला कर दिया। अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सिंगर ने भागकर कैसे भी अपनी जान बचाई। राहुल पर हमला करने वाले कौन थे और हमले की वजह क्या थी, इस पर पुलिस अभी जांच कर रही है। राहुल फाजिलपुरिया से पहले भी कई सिंगर्स पर हमले हुए हैं। सिद्धू मूसेवाला की तो मौत भी गोली मारकर हमले में कर दी गई थी। जानते हैं और किन-किन सिंगर पर हुए हमले।




Trending Videos

Singers Who Survived Deadly Attacks AP Dhillon Prem Dhillon Gippy Grewal Alfaaz Garry Sandhu

एपी ढिल्लों
– फोटो : इंस्टाग्राम @apdhillon


एपी ढिल्लों

पिछले साल सितंबर में मशहूर पंजाबी रैपर-सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। हालांकि, एपी ढिल्लों उस हमले में सुरक्षित थे। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी।


Singers Who Survived Deadly Attacks AP Dhillon Prem Dhillon Gippy Grewal Alfaaz Garry Sandhu

पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों
– फोटो : सोशल मीडिया


प्रेम ढिल्लों

इसी साल फरवरी में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर भी गोलीबारी की गई थी। हालांकि, इस फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी जयपाल भुल्लर गैंग के जेंटा खरड़ ने ली थी। हमले के बाद प्रेम ढिल्लों को धमकी भी मिली थी।


Singers Who Survived Deadly Attacks AP Dhillon Prem Dhillon Gippy Grewal Alfaaz Garry Sandhu

अल्फाज
– फोटो : इंस्टाग्राम-@itsaslialfaaz


अल्फाज

तकरीबन तीन साल पहले 2022 में पंजाबी सिंगर अल्फाज पर हमला हुआ था। यह घटना मोहाली में एक ढाबे पर हुई, जहां पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अल्फाज को कथित तौर पर अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।


Singers Who Survived Deadly Attacks AP Dhillon Prem Dhillon Gippy Grewal Alfaaz Garry Sandhu

गिप्पी ग्रेवाल
– फोटो : इंस्टाग्राम @gippygrewal


गिप्पी ग्रेवाल

साल 2023 में सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल पर भी जानलेवा हमला हुआ था। गिप्पी ग्रेवाल की कार पर कई राउंड फायरिंग हुई थी। इस हमले में गिप्पी बाल-बाल बच गए थे, लेकिन उनकी कार को गोलियां लगीं थीं। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *