Smriti Irani: ‘क्योंकि…’ के सेट से इस एक्ट्रेस संग स्मृति ईरानी ने शेयर की फोटो, बोलीं- ‘1998 से साथ हैं’

Smriti Irani: ‘क्योंकि…’ के सेट से इस एक्ट्रेस संग स्मृति ईरानी ने शेयर की फोटो, बोलीं- ‘1998 से साथ हैं’



टेलीविजन का लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर दर्शकों के बीच पहुंच रहा है। शो की लीड कलाकार तुलसी यानी अभिनेत्री स्मृति ईरानी वापसी कर रही हैं। उनके अलावा दूसरे सीजन में पहले शो के और भी कई कलाकार नजर आने वाले हैं। हाल ही में स्मृति ईरानी ने सेट से एक झलक शेयर की। इसमें वे गौरी प्रधान के साथ नजर आ रही हैं। स्मृति ईरानी ने बताया कि उनका और गौरी प्रधान का साथ साल 1998 से चला आ रहा है।




Trending Videos

Smriti Irani shared photo with gauri pradhan talks about miss india to Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi journey

क्योंकि सास भी कभी बहू थी
– फोटो : सोशल मीडिया


गौरी प्रधान बोलीं- ‘ब्रेक के बाद…’

गौरी प्रधान शो के पहले सीजन में भी नजर आई थीं। पहले सीजन में स्मृति ईरानी उनकी बहू के रोल में नजर आईं। सास-बहू की यह जोड़ी काफी पसंद की गई। उनके अलावा हितेन तेजवानी भी शो में नजर आए थे। गौरी और हितेन को शो में करण-नंदिनी के रोल में देखा गया था। दूसरे सीजन में भी गौरी प्रधान और हितेन नजर आएंगे। मालूम हो कि ये दोनों सितारे असल जिंदगी में पति-पत्नी हैं। गौरी प्रधान ने आज शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है। इसमें वे और हितेन एक्ट्रेस स्मृति ईरानी के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखा है, ‘ब्रेक के बाद….बेसब्री से इंतजार है’।

 


Smriti Irani shared photo with gauri pradhan talks about miss india to Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi journey

क्योंकि सास भी कभी बहू थी
– फोटो : सोशल मीडिया


27 साल पुराना है स्मृति ईरानी और गौरी प्रधान का साथ

गौरी प्रधान की इस पोस्ट को स्मृति ईरानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया कि उनका और गौरी प्रधान का एसोसिएशन करीब 27 साल पुराना है। स्मृति ईरानी ने लिखा है, ‘1998 से हम दोनों जुड़े हैं। आप में से कितने लोग यह जानते थे कि गौरी प्रधान और मैं एक ही बैच में मिस इंडिया फाइनलिस्ट थीं और फिर ‘क्योंकि’ में सास बहू बनीं’।


Smriti Irani shared photo with gauri pradhan talks about miss india to Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi journey

सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


दर्शकों ने जताया उत्साह

बता दें कि गौरी प्रधान ने 18 वर्ष की उम्र में मिस इंडिया फेमिना में हिस्सा लिया था। इसी शो में वे स्मृति ईरानी से मिलीं। दोनों फाइनल तक पहुंची थीं। हालांकि, दोनों ही अभिनेत्रियां फाइनल में खिताब पाने से चूक गईं। मगर, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के पहले सीजन में सास-बहू के रूप में दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई। अब इसके दूसरे सीजन में भी इन्हें साथ में पर्दे पर देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं। पोस्ट पर गौरी के पति और एक्टर हितेन ने भी हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं।


Smriti Irani shared photo with gauri pradhan talks about miss india to Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi journey

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
– फोटो : इंस्टाग्राम


इस तारीख से शुरू हो रहा ‘क्योंकि…’ का दूसरा सीजन

यह सीरियल 29 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसे रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा जियोहॉटस्टार पर भी यह उपलब्ध रहेगा। बता दें कि स्मृति ईरानी अब राजनीति में सक्रिय हैं। लंबे वक्त बाद उन्हें पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए भी दिलचस्प अनुभव होगा। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *