Flop Movies 2025: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी बड़े बजट की ये फिल्में, ना चला स्टारडम ना कहानी में दिखा दम

Flop Movies 2025: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी बड़े बजट की ये फिल्में, ना चला स्टारडम ना कहानी में दिखा दम



साल 2025 में बॉलीवुड की उम्मीदें कुछ खास फिल्मों से बंधी थीं। बड़े सितारों से सजी फिल्में, जबरदस्त प्रमोशन और भारी भरकम बजट—सब कुछ था इन फिल्मों के पास, लेकिन जो नहीं मिला वो था दर्शकों का प्यार। एक तरफ जहां अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कमाल के आंकड़े छू लिए हैं, वहीं इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ असफल रहीं, बल्कि निर्माताओं के लिए भारी नुकसान का सौदा बन गईं। आइए जानते हैं किन-किन बड़ी फिल्मों को 2025 में फ्लॉप का तमगा मिला।




Trending Videos

flop bollywood movies 2025 salman khan kangana ranaut shahid kapoor sonu sood most anticipated films failed at

इमरजेंसी
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut


इमरजेंसी

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी उम्मीदें थीं। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित थी और निर्देशन से लेकर अभिनय तक की कमान कंगना ने खुद संभाली थी। हालांकि फिल्म को औसत समीक्षाएं मिलीं, लेकिन दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख नहीं किया। करीब 60 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महज 21.75 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर पाई।

 


flop bollywood movies 2025 salman khan kangana ranaut shahid kapoor sonu sood most anticipated films failed at

देवा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


देवा

शाहिद कपूर की ‘देवा’ एक इंटेंस पुलिस ड्रामा थी, जिसमें उनके किरदार की याददाश्त चली जाती है और वो सच की तलाश में भटकता है। फिल्म को IMDb पर 7 की रेटिंग मिली, लेकिन टिकट खिड़की पर इसका प्रदर्शन ठंडा रहा। फिल्म ने 50 करोड़ के बजट में सिर्फ 32 करोड़ की नेट और 51 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की।

 


flop bollywood movies 2025 salman khan kangana ranaut shahid kapoor sonu sood most anticipated films failed at

सिकंदर
– फोटो : IMDb


सिकंदर

‘सिकंदर’ 2025 की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। सलमान खान का नाम, हाई-ऑक्टेन एक्शन, भारी बजट और बड़ा प्रमोशन- सब कुछ मौजूद था। लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन दर्शकों को नहीं भाया। 250 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म 176 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई तक ही सिमट गई। सलमान को इस फिल्म के लिए आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं।

ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19 First Look: ‘बिग बॉस 19’ का पहला लुक हुआ आउट, सलमान खान के शो का काउंटडाउन शुरू


flop bollywood movies 2025 salman khan kangana ranaut shahid kapoor sonu sood most anticipated films failed at

ग्राउंड जीरो
– फोटो : X


ग्राउंड जीरो

बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की सच्ची कहानी पर आधारित ‘ग्राउंड जीरो’ को समीक्षकों से सराहना मिली। इमरान हाशमी का अभिनय भी तारीफ के काबिल रहा। मगर अच्छी रेटिंग के बावजूद दर्शकों की कमी फिल्म की कमाई पर भारी पड़ी। फिल्म 50 करोड़ में बनी और सिर्फ 10.35 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर पाई।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *