War 2: ‘वॉर 2’ के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले कितने व्यूज? किंग खान की फिल्म ‘डंकी’ की बराबरी से कोसों दूर

War 2: ‘वॉर 2’ के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले कितने व्यूज? किंग खान की फिल्म ‘डंकी’ की बराबरी से कोसों दूर


ऋतिक रोशन और साउथ के एक्शन स्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज हुए 24 घंटे हो चुके हैं। जबरदस्त एक्शन सीन्स, ऋतिक और जूनियर एनटीआर की कमाल की एंट्री के बावजूद इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर व्यूज की दौड़ में पीछे रह गया है। जानिए, 24 घंटे में इस फिल्म को कितने व्यूज मिले। 

‘वॉर 2’ के ट्रेलर को यूट्यूब पर मिले इतने करोड़ व्यूज

अब तक जो लाइव डाटा मौजूद है, उसके अनुसार फिल्म ‘वॉर 2’ के ट्रेलर को यूट्यूब पर कुल 5 करोड़ 44 लाख व्यूज मिल चुके हैं। हिंदी ट्रेलर को 2 करोड़ 6 लाख व्यूज, तेलुगू वर्जन के ट्रेलर को 2 करोड़ 2 लाख व्यूज और तमिल ट्रेलर को 64 लाख व्यूज मिले हैं। जबकि फिल्म फिल्म ‘डंकी’ के ट्रेलर को 5 करोड़ 85 लाख व्यूज यूट्यूब पर मिले थे। 

ये खबर भी पढ़ें: Alia Bhatt: क्या ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ में नजर आएंगी आलिया भट्ट? एक्ट्रेस ने खुद दिया ये बड़ा हिंट  

टॉप 5 में शामिल हैं ये फिल्म  


ट्रेलर व्यूज के मामले में टॉप 10 में शाहरुख खान की ‘डंकी’ पहले नंबर पर है। वहीं दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ है, इसे यूट्यूब पर 5 करोड़ 77 लाख व्यूज मिले थे। तीसरे नंबर पर ‘वॉर 2’ के ट्रेलर ने जगह बनाई है। चौथे नंबर पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर है, जिसको 5 करोड़ 22 लाख व्यूज मिले हैं। पांचवें नंबर पर ‘सिंघम अगेन’ है, इसे 5 करोड़ के आसपास ही व्यूज मिले हैं। 

कहां चूक गई ‘वॉर 2’ 

यशराज बैनर की फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस के बीच काफी वक्त से एक्साइटमेंट बना हुआ था। लेकिन ट्रेलर देखकर फैंस निराश हुए। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को फिल्म का वीएफएक्स पसंद नहीं आया। वहीं कुछ लोगों को बैकग्राउंड स्कोर कुछ जमा नहीं है। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *