Box Office: वीकएंड पर ‘सैयारा’ ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानें ‘फैंटास्टिक 4’ समेत कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल

Box Office: वीकएंड पर ‘सैयारा’ ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानें ‘फैंटास्टिक 4’ समेत कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल



शनिवार का दिन फिल्मों की कमाई के लिहाज से काफी अच्छा रहा। कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ‘सैयारा’ ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। आइए जानते वीकएंड पर बाकी फिल्मों का हाल कैसा रहा है।




Trending Videos

Saiyaara Box Office Collection on weekend know about Fantastic Four

सैयारा
– फोटो : यूट्यूब


सैयारा

अहान पांडे और अनीत पड्डा की अदाकारी वाली फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज हुई थी। पहले दिन 21.5 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 18 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला। इसने शनिवार को 26.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 217.26 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।


Saiyaara Box Office Collection on weekend know about Fantastic Four

हरि हर वीर मल्लु
– फोटो : यूट्यूब


हरि हर वीर मल्लु

साउथ के स्टार पवन कल्याण की अदाकारी वाली फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में एकदम से गिरावट आई और इसकी कमाई महज 8 करोड़ रुपये ही रह गई। शनिवार को भी फिल्म कुछ खास नहीं कमा सकी। इस दिन फिल्म की कमाई 9.25 करोड़ रुपये रही। रिलीज से पहले फिल्म ने पेड-प्रिव्यू में 12.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने अब तक 64.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। 

यह खबर भी पढ़ें: Khosla Ka Ghosla 2: हुमा कुरैशी होंगी ‘खोसला का घोसला 2’ में लीड एक्ट्रेस? 2026 में इस त्योहार पर होगी रिलीज


Saiyaara Box Office Collection on weekend know about Fantastic Four

फैंटास्टिक 4
– फोटो : यूट्यूब


फैंटास्टिक 4

मार्वल स्टूडियो ने 25 जुलाई को भारत में फिल्म ‘द फैंटास्टिक 4 फर्स्ट स्टेप्स’ को रिलीज किया है। फिल्म ने भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। दूसरे दिन फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला। शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से इस फिल्म ने भारत में अब तक 12.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है।


Saiyaara Box Office Collection on weekend know about Fantastic Four

‘महावतार नरसिम्हा’
– फोटो : यूट्यूब


महावतार नरसिम्ह

होम्बले फिल्म्स ने 25 जुलाई को अपनी नई फिल्म ‘महावतार नरसिम्ह’ रिलीज की। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला और फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने अब तक लगभग 7.26 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *