Khushi Kapoor: बहन जान्हवी से पूछे बिना कोई काम नहीं करती खुशी कपूर, बोलीं- ‘लगता है जैसे कुछ गलत कर दिया’

Khushi Kapoor: बहन जान्हवी से पूछे बिना कोई काम नहीं करती खुशी कपूर, बोलीं- ‘लगता है जैसे कुछ गलत कर दिया’



1 of 4

जान्हवी कपूर-खुशी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम

खुशी कपूर और जुनैद खान की जोड़ी फिल्म ‘लवयापा’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से पहले दोनों अभिनेता इसके प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म प्रमोशन के लिए जुनैद खान और खुशी कपूर भारती सिंह के पॉडकास्ट में भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी बहुत सी बातें की हैं।




Trending Videos

Khushi Kapoor does not do any work without approval of sister Janhvi kapoor said seems like do something wrong

2 of 4

जान्हवी कपूर-खुशी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@jhanvi_kapoor_official

जान्हवी कपूर से लेती हैं सलाह

खुशी कपूर ने पॉडकास्ट में बताया कि वे अपनी बहन जान्हवी कपूर से पूछे बिना कुछ भी काम नहीं करती हैं, जब बहन का अप्रूवल मिल जाता है, तब ही वे काम शुरू करती हैं। यहां तक की खुशी कपूर की स्टाइलिंग भी उनकी बहन ही करती हैं। खुशी कपूर ने बताया वे केरल में अपनी किसी फिल्म की शूट में बिजी हैं, वे एक दिन के लिए मुंबई आएंगी और फिल्म देखकर वापस चली जाएंगी।

 

Loveyapa: ‘लवयापा’ के ट्रेलर रिलीज पर कांप रही थीं खुशी कपूर, खुद बयां की अपनी हालत, बोलीं- ‘ओह ये सच में…’

 


Khushi Kapoor does not do any work without approval of sister Janhvi kapoor said seems like do something wrong

3 of 4

जान्हवी कपूर-खुशी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम @janhvikapoor

पिता ने कही ये बात

खुशी कपूर ने बताया कि उनके पिता ने भी इस फिल्म के लिए उन्हें बहुत सपोर्ट किया है। उनके पिता ने ही उन्हें ओरिजनल तमिल फिल्म देखने के लिए कहा है। खुशी ने कहा कि उनके पिता बोनी कपूर उन्हें हर काम में सपोर्ट करते हैं। खुशी ने पॉडकास्ट में बताया कि अब उन्हें इंतजार है कि कब सब लोग उन्हें फोन करके कहें कि वाह खुशी ने क्या काम किया है।

 

Junaid Khan: जो बात बोलने से पूरी इंडस्ट्री कतराती है जुनैद ने कह दी खुलेआम, कहा- मुझे मेरे परिवार…

 


Khushi Kapoor does not do any work without approval of sister Janhvi kapoor said seems like do something wrong

4 of 4

फिल्म ‘लवयापा’ के एक सीन में जुनैद खान और खुशी कपूर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘लवयापा’ अपनी रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म में जुनैद और खुशी के साथ राधिका सरथकुमार, सत्यराज, योगी बाबू, एजाज खान, रवीना रवि, अदनान सिद्दीकी और स्वाति वर्मा जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं।फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *