1 of 5
लवयापा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले दो नए चेहरे जुनैद खान और खुशी कपूर हैं, जिन्होंने पिछले साल ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वे अपनी फिल्म ‘लवयापा’ के लिए चर्चा में हैं, जो आज सिनेमाघरों में आखिरकार रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर जुनैद और खुशी में भी काफी उत्साह है। ‘लवयापा’ की रिलीज से पहले ही खुशी कपूर और जुनैद खान ने अपनी खुशी जाहिर की थी।

2 of 5
लवयापा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
खुशी कपूर ने साझा किया उत्साह
अपनी फिल्म ‘लवयापा’ के बारे में उत्साह साझा करते हुए अभिनेत्री खुशी कपूर ने कहा, ‘हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, इसलिए हमें अच्छा लग रहा है। हम फोन और सोशल मीडिया पर जो देखते हैं, वास्तविकता में चीजें उससे बहुत अलग हैं, इसलिए, विश्वास बहुत महत्वपूर्ण है।’

3 of 5
लवयापा
– फोटो : इंस्टाग्राम- @khushikapoor
जुनैद खान ने कही ये बात
वहीं, जुनैद खान ने भी अपनी बात सामने रखी। एएनआई के साथ साक्षात्कार में जुनैद ने भी उत्साह साझा करते हुए कहा, ‘बहुत से लोगों ने फिल्म देखी है…विश्वास बहुत महत्वपूर्ण है। रिश्ते को पोषण देना बहुत महत्वपूर्ण है। समझ और संचार भी उतना ही महत्वपूर्ण है।’

4 of 5
लवयापा की स्क्रीनिंग में शशाहरुख खान और सलमान खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सितारों को पसंद आई फिल्म
हाल ही में मुंबई में ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। इस दौरान इंडस्ट्री के कई सितारों ने स्क्रीनिंग में चार चांद लगाए थे। स्क्रीनिंग की खास बात यह रही थी कि तीनों खान एक बार फिर साथ नजर आए थे। स्क्रीनिंग में शाहरुख खान जैसे ही पहुंचे, उन्होंने आमिर खान को गले लगाया और उन्हें गाल पर किस भी किया। वहीं, सलमान खान भी इस तिकड़ी को पूरा करने के लिए स्क्रीनीं में पहुंचे। सलमान और शाहरुख दोनों ने आमिर खान के बाटे जुनैद और श्रीदेवी व बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर पर प्यार भी लुटाया।

5 of 5
लवयापा
– फोटो : इंस्टाग्राम
फिल्म की कहानी
वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘लवयापा’ सोशल मीडिया के जमाने में होने वाले प्यार पर आधारित है कि इस समय क्या-क्या चुनौतियां सामने आती हैं। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्यार के हफ्ते यानी वेलेंटाइन वीक के पहले दिन रिलीज हो चुकी है। अब देखना यह है कि इसे दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया मिली है और यह बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाएगी?