1 of 11
लाइमलाइट लूटने वाले 10 नए चेहरे
– फोटो : अमर उजाला
साल 2024 कारोबारी लिहाज से तो हिंदी सिनेमा के लिए ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ में कमाई के नए कीर्तिमान बनाने में कामयाब रहा ही, इस साल तमाम ऐसे चेहरों ने भी अपनी मौजूदगी कैमरे के सामने दर्ज कराई जिनका हिंदी सिनेमा के फिल्मी परिवारों से दूर दूर तक कोई नाता नहीं रहा। फिल्मी परिवारों के बच्चों से दूरी बनाते दर्शक हालांकि सीधे ओटीटी पर रिलीज फिल्म ‘महाराज’ में आमिर खान के बेटे जुनैद की अदाकारी से खासे प्रभावित दिखे, लेकिन उनका बड़े परदे पर इम्तिहान नए साल में होना है। आइए आपको बताते हैं साल 2024 के उन नए चेहरों के बारे में जिन पर आन वाले दिनों में दर्शकों की नजरें टिकी रहेंगी, शुरुआत करते हैं, नंबर 10 पर मौजूद अभिनेत्री कीर्ति सुरेश से..

2 of 11
कीर्ति सुरेश (बेबी जॉन)
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
10. कीर्ति सुरेश (बेबी जॉन)
साउथ सिनेमा की चर्चित हीरोइन कीर्ति सुरेश ने साल 2024 में फिल्म ‘बेबी जॉन’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया और उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही। कीर्ति सुरेश इसके बावजूद लोगों की निगाह में आईं तो इसलिए क्योंकि उनकी पूरी स्टाइलिंग, मेकअप और ड्रेस दर्शकों को बिल्कुल आलिया भट्ट जैसी नजर आई।

3 of 11
इश्क विश्क रिबाउंड
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
09. जिब्रान खान (इश्क विश्क रिबाउंड)
फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से डेब्यू करने वाले नए चेहरों में जिब्रान खान की चर्चा इस फिल्म की रिलीज के दौरान सबसे ज्यादा हुई। जिब्रान ने निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर लंबा समय बतौर सहायक निर्देशक बिताया है और इसके पहले वह फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘रिश्ते’ और ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ जैसी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार नजर आ चुके हैं।

4 of 11
लापता लेडीज
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
08. प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म ‘लापता लेडीज’ से एक साथ तीन कलाकारों का बड़े परदे पर डेब्यू हुआ। ‘कुर्बान हुआ’ और ‘आधा इश्क’ नामक धारावाहिकों में नजर आ चुकीं शिमला, हिमाचल प्रदेश की प्रतिभा रांटा को ‘लापता लेडीज’ में अपनी अदाकारी दिखाने का अच्छा मौका मिला हालांकि उनका किरदार फिल्म की दूसरे कलाकारों की तुलना में कमजोर रहा। प्रतिभा रांटा इसके अलावा इस साल संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में भी नजर आईं।

5 of 11
अजय देवगन और जानकी बोदीवाला
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
07. जानकी बोदीवाला (शैतान)
जानकी बोदीवाला की हिंदी सिनेमा में बोहनी फिल्म ‘शैतान’ से हुई है। जिस गुजराती फिल्म की फिल्म ‘शैतान’ रीमेक है, उसमें भी जानकी ने वही किरदार निभाया था, जो उन्होंने फिल्म ‘शैतान’ में निभाया है। फिल्म का प्रचार प्रसार औसत रहा और फिल्म ने अजय देवगन की फीस मिलाकर बनी इसकी लागत से कम कारोबार ही बॉक्स ऑफिस पर किया। फिल्म का दूसरा भाग बनाने का एलान तो हुआ है लेकिन पहली ही फिल्म का कारोबार देखते हुए इसका सीक्वल बनने के आसार कम ही हैं।