Shehnaaz Gill: माइंडरीडर ने बता दिया शहनाज गिल के ख्यालों में कौन है? नाम जानकर खुशी से झूमी अभिनेत्री

Shehnaaz Gill: माइंडरीडर ने बता दिया शहनाज गिल के ख्यालों में कौन है? नाम जानकर खुशी से झूमी अभिनेत्री



1 of 5

शहनाज गिल
– फोटो : इंस्टाग्राम-@shehnaazgill

हाल में अभिनेत्री शहनाज गिल को एक इवेंट में देखा, जहां उन्होंने एक माइंड रीडिंग गेम खेला। माइंड रीडर ने शहनाज गिल को कहा कि वह कोई नाम अपने मन में सोच लें। इसके बाद जब माइंड रीडर ने शहनाज का सोचा हुआ नाम बताया तो वह चहक उठी, मुस्कुराने लगी। यह नाम जानकर शहनाज के फैंस भी काफी खुश होंगे। 




Actress Shehnaaz Gill Still Thoughts Of Sidharth Shukla Reveal His Name In Mind Reader Game

2 of 5

शहनाज गिल
– फोटो : इंस्टाग्राम

शहनाज ने किसका नाम सोचा 

शहनाज गिल की हालिया इवेंट में एक माइंड रीडर मुलाकात हुई। माइंड रीडर ने उसने कहा कि वह कोई नाम अपने मन में सोच लें, वह जान जाएंगी कि वह नाम किसका है। शहनाज ने मन में वह नाम सोचा। कुछ देर बाद माइंड रीडर ने बताया कि वह सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सोच रही थीं। सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सुनकर शहनाज के चेहरे पर मुस्कान आ गई। साथ ही वह हैरान भी हुई कि कैसे माइंड रीडर ने उनका मन पढ़ लिया, उनके ख्याल जान लिए।

 


Actress Shehnaaz Gill Still Thoughts Of Sidharth Shukla Reveal His Name In Mind Reader Game

3 of 5

शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला
– फोटो : सोशल मीडिया

ख्यालों में मौजूद है सिद्धार्थ शुक्ला  

शहनाज गिल का माइंड रीडिंग गेम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट भी हैं। एक यूजर्स लिखता है- ‘सिद्धार्थ फोरएवर’। वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘सच्चा प्यार कभी नहीं भूलते।’ ऐसे ही कई कमेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज को लेकर फैंस ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में किए हुए थे।

 


Actress Shehnaaz Gill Still Thoughts Of Sidharth Shukla Reveal His Name In Mind Reader Game

4 of 5

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
– फोटो : इंस्टाग्राम

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात  

सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के जाने-माने एक्टर थे। वहीं शहनाज पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग करती रही हैं। यह दोनों ‘बिग बॉस 13’ में बतौर प्रतियोगी शामिल हुए। दोनों के बीच एक अलग तरह की केमिस्ट्री, कनेक्शन बन गया है। शो से बाहर आने के बाद भी दोनों साथ नजर आए। ऐसा कहा जाने लगा कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। लेकिन 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया। सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज सदमे में चली गई थीं। उन्हें इस गम से उबरने में बहुत समय लगा। आज शहनाज के मन में सिद्धार्थ शुक्ला बसे हुए हैं।

 


Actress Shehnaaz Gill Still Thoughts Of Sidharth Shukla Reveal His Name In Mind Reader Game

5 of 5

शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म ‘एक कुडी’
– फोटो : इंस्टाग्राम-@shehnaazgill

पंजाबी फिल्म में नजर आएंगी शहनाज 

शहनाज गिल के करियर फ्रंट की बात की जाए तो वह एक पंजाबी फिल्म ‘इक कुडी’ शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *