द ब्रूटलिस्ट
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
ब्रैडी कॉर्बेट के निर्देशन में बनी और एड्रियन ब्रॉडी अभिनीत फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। मगर, भारत में दस्तक देने से पहले इस पर सेंसर की कैंची चली है। फिल्म से इंटीमेट और अंतरंग दृश्य हटाए गए हैं। सीबीएफसी ने निर्देशकों को फिल्म से इस किस्म के सीन हटाने के निर्देश दिए, जिसके बाद इसकी अवधि कुछ कम हुई है।
Trending Videos