अर्जुन कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते के भीतर ही दम तोड़ती नजर आ रही है। इस फिल्म में अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी हैं। फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी इसकी स्टार कास्ट के द्वारा नहीं छोड़ी जा रही है। बावजूद इसके यह दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में सफल नहीं है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हो रही दुर्दशा में विक्की कौशल की ‘छावा’ का भी हाथ हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के छठे दिन कितना कलेक्शन किया?
छठे दिन का कलेक्शन
अर्जुन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन ही लाखों में सिमट गई। 1.5 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ठंडी शुरुआत के बाद फिल्म का हाल बुरा ही रहा है। आज छठे दिन ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने 57 लाख की कमाई की है।
फिल्म का कुल कलेक्शन
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये से शुरुआत करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 1.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन इसकी कमाई 1.25 करोड़ रुपये रही। चौथे दिन से यह लाखों के आंकड़े पर पहुंच गई और 60 लाख का कलेक्शन किया। पांचवें दिन यह घटकर 58 लाख पर पहुंच गई। इसी के साथ फिल्म ने कुल 6.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
डबल डिजिट पहुंचने में भी संदेह
फिल्म की कमाई में जिस तरह से गिरावट आ रही है। उसे देखकर लगता है कि यह कमाई के मामले में डबल डिजिट भी पहुंच पाएगी या नहीं, इसमें भी संशय है। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म फ्लॉप होने की ओर बढ़ रही है। अगर ऐसा हुआ तो अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में यह भी शामिल हो जाएगी।