Site icon bollywoodclick.com

Aamir-Gauri: गौरी स्प्रैट से खुश हैं आमिर खान के घरवाले? निखत खान ने भाई की गर्लफ्रेंड को लेकर किए कई खुलासे

Aamir-Gauri: गौरी स्प्रैट से खुश हैं आमिर खान के घरवाले? निखत खान ने भाई की गर्लफ्रेंड को लेकर किए कई खुलासे



आमिर खान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया को मिलवाया। अब इसके कुछ दिनों बाद अभिनेता की बहन निखत खान हेगड़े ने गौरी के बारे में परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बात की है। पिछले हफ्ते आमिर ने 14 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन से पहले मीडियाकर्मियों से मुलाकात के दौरान घोषणा की थी कि वह और गौरी डेढ़ साल से डेटिंग कर रहे हैं।




Trending Videos

2 of 4

आमिर खान और उनकी बहन निखत खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


निखत ने कही ये बात

गुरुवार को निखत ने मुंबई में अपनी आगामी मलयालम फिल्म ‘एल2: एमपुरान’ के ट्रेलर लॉन्च में भाग लिया। इवेंट के इतर निखत ने टाइम्स अप्लॉड ट्रेंड्स से बात की और आमिर और गौरी के रिश्ते पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी, क्योंकि वह बहुत अच्छी इंसान हैं और हम बहुत चाहते हैं के ये दोनों हमेशा-हमेशा के लिए खुश रहें।

Hollywood Celebs: 400 से ज्यादा हॉलीवुड हस्तियों ने लिखा ट्रंप को खुला पत्र, इस बात का जताया विरोध


3 of 4

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : इंस्टाग्राम@mohanlal


एम्पुरान के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर का जिक्र

दिलचस्प बात यह है कि एल2: एम्पुरान के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मंच पर आमिर का भी जिक्र हुआ, जब निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म में निखत के काम की तारीफ की। अभिनेता-निर्देशक ने इवेंट में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि वह आमिर सर की बहन है। मैं आमिर सर को अच्छी तरह जानता हूं। जब ऑडिशन टेप आए तो मैंने अपनी कास्टिंग डायरेक्टर प्रियतमा से कहा कि मुझे निखत चाहिए। प्रियतमा ने कहा, ‘ओह हां, वह अद्भुत हैं। वैसे, वह आमिर सर की बहन भी है।’ मैंने कहा, ‘सच में?’ फिर मैंने आमिर सर को फोन किया। आमिर खान ने मुझे मैसेज करके पूछा, ‘क्या मेरी बहन फिल्म में अच्छी हैं?’ तो मैंने कहा, ‘सर, वह अच्छी से कहीं बेहतर हैं।’


4 of 4

गौरी-आमिर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम


18 महीने से डेटिंग कर रहे आमिर-गौरी

पिछले गुरुवार को आमिर ने अपने प्री-बर्थडे बैश में गौरी को पेश करके मीडियाकर्मियों और प्रशंसकों को चौंका दिया। दोनों ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि वे उस समय 18 महीने से डेटिंग कर रहे हैं। गौरी बैंगलोर की रहने वाली हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की है और 2004 में लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से FDA स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी फैशन कोर्स किया है। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह मुंबई में एक बीब्लंट सैलून भी चलाती हैं।

Rani Mukherjee: इस तरह आदित्य चोपड़ा के प्यार में पड़ी थीं रानी मुखर्जी, इन आदतों पर हुईं थीं फिदा 


Exit mobile version