बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक आमिर खान के छोटे भाई फैसल खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक बार फिर फैसल ने अपने ही परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फैसल ने एक के बाद एक कई गंभीर आरोप आमिर समेत पूरे परिवार पर लगाए हैं। वर्षों पहले भी फैसल यूं पब्लिकली खुद के परिवार के खिलाफ जा चुके हैं और अब एक बार फिर इतिहास खुद को दोहरा रहा है। इस बार फैसल ने परिवार संग अपने रिश्ते भी तोड़ने का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं फैसल ने क्या कुछ कहा है।
शादी, तलाक और परिवार की बेरुखी
फैसल खान ने ANI से बात करते हुए बताया है कि साल 2002 उनके जीवन का सबसे मुश्किल साल रहा। उसी वर्ष उन्होंने शादी की, लेकिन दुर्भाग्यवश उसी साल उनका तलाक भी हो गया। तलाक के बाद परिवार की ओर से उन पर दोबारा शादी का दबाव बनाया गया। फैसल ने बताया कि उस मानसिक स्थिति में उन्हें यह दबाव प्रताड़ना जैसा महसूस हुआ।
#WATCH | Mumbai | Actor & director Aamir Khan’s brother, Faisal Khan, says, “In 2002, I got married. But in the same year, I went through a divorce. There was pressure from the family to marry again. I was feeling tortured by this. So, I wrote a letter to all members of the… pic.twitter.com/8sJRYxN8oF
— ANI (@ANI) August 18, 2025
उन्होंने इस हालात को लेकर एक पत्र भी अपने परिवार को लिखा था, जिसमें उन्होंने परिवार की कुछ असफल शादियों का भी जिक्र किया था। फैसल का कहना है कि उनके इस पत्र को गलत तरीके से लिया गया और उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए गए।
जबरन मानसिक अस्पताल में भर्ती कराने का आरोप
फैसल ने खुलासा किया कि उनके लेटर के बाद उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर करार देते हुए एक मानसिक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां उन्हें दवाइयां दी जाने लगीं। उन्होंने दावा किया कि यह सब आमिर खान, उनकी मां, बहन निखत और कुछ दूसरे पारिवारिक सदस्यों की साजिश के तहत हुआ। फैसल ने कहा, ‘मुझे लगता है आमिर को मुझसे दूर करने के लिए ब्रेनवॉश किया गया। मेरी बात सुने बिना मुझे मानसिक रूप से बीमार कह दिया गया। मेरी इच्छा के विरुद्ध मुझे दवाइयां दी गईं और अस्पताल में रखा गया।’