Site icon bollywoodclick.com

Aamir Khan: आमिर खान बोले- ‘महाभारत बनाना मेरा सपना है’, बेटे जुनैद की फिल्म असफल होने पर दुखी हैं अभिनेता

Aamir Khan: आमिर खान बोले- ‘महाभारत बनाना मेरा सपना है’, बेटे जुनैद की फिल्म असफल होने पर दुखी हैं अभिनेता


1 of 5

आमिर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर बात की। वह एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया 2025 के मंच पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात करते दिखे। 




Trending Videos

2 of 5

आमिर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@amirkhanactor_

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात की 

आमिर खान कहते हैं, ‘महाभारत बनाना मेरा सपना है। अब मैं अपने सपने के बारे में सोच पाऊंगा। देखते हैं कि इसमें मेरा कोई रोल होगा या नहीं। साथ ही मुझे बच्चों से जुड़ा कंटेंट बनाने से एक अलग ही लगाव है। मेरा मानना है कि हम भारत में बच्चों से जुड़ा बहुत कम कंटेंट बनाते हैं। ज्यादातर फिल्में, कंटेंट विदेश से यहां आता है, उन्हें हमारे बच्चों के लिए डब किया जाता है। ऐसे में मैं बच्चों के बारे में और कहानियां भारत में बनाना चाहता हूं।’ 


3 of 5

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’
– फोटो : Instagram/ Kiran Rao

नए लोगों को मौका दे रहे हैं 

आमिर खान आगे कहते हैं, ‘एक एक्टर के तौर पर मैं एक समय में एक ही फिल्म करता हूं। जल्द ही मैं 60 साल का हो जाऊंगा लेकिन मैं आने वाले 15 साल काम करना चाहता हूं। मैं नए टैलेंट को मौका देना चाहता हूं, नई कहानियां बताना चाहता हूं। हमने फिल्म ‘लापता लेडीज’ में नए टैलेंट को मौका दिया।’ यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन तले बनी थी और इसे किरण राव ने निर्देशित किया था। 


4 of 5

आमिर खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मु्ंबई

राइटर्स को इंपॉर्टेंस देने की बात कही

आमिर का यह भी मानना है कि राइटर्स को ज्यादा इंपॉर्टेंस देनी चाहिए। इसी से फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव आएगा। साथ ही देश में सिनेमा हॉल की संख्या बढ़ाने की बात भी वह करते हैं। अभी भारत में केवल 10 हजार सिनेमा हॉल हैं। 


5 of 5

आमिर खान के बेटे जुनैद की हालिया रिलीज फिल्म ‘लवयापा’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

जुनैद की फिल्म की असफलता से दुखी

हाल ही में आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। इस बात से आमिर दुखी हैं। वह कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि फिल्म अच्छी थीं और जुनैद ने भी इसमें अच्छा काम किया है। एक पिता के तौर फिल्म रिलीज से पहले मैं चिंता में था। मैं उस फीलिंग को बता नहीं सकता हूं। वैसे जुनैद एक फिल्म कर रहे हैं, जो नवंबर या दिसंबर में रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक फिल्म है।’ आमिर आगे अपनी फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ के बारे में भी बताते हैं, यह फिल्म साल के मध्य में रिलीज हो सकती है।इसमें आमिर ने कॉमेडी के जरिए एक जरूरी बात कहने की कोशिश की है।


Exit mobile version