Aamir Khan: आमिर ने कंफर्म की ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट, बताया क्या होगा फिल्म का विषय

Aamir Khan: आमिर ने कंफर्म की ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट, बताया क्या होगा फिल्म का विषय


अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। खुद आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट अब कंफर्म कर दी है। जिसके बाद तय हो गया है कि फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Trending Videos

आमिर ने बताई फिल्म की रिलीज डेट

हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान आमिर ने फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर बात की। इस दौरान आमिर ने ये कंफर्म किया कि ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं फिल्म के मुख्य विषय के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि यह कई मायनों में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में है। आमिर के इस खुलासे के बाद अब दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।

‘तारे जमीन पर’ की अगली कड़ी है ‘सितारे जमीन पर’

आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2007 में आई आमिर खान द्वारा निर्देशित ‘तारे जमीन पर’ की अगली कड़ी बताई जा रही है। ‘तारे जमीन पर’ में डिस्लेक्सिया से पीड़ित एक बच्चे के संघर्ष को संवेदनशील तरीके से दिखाया गया था। प्रशंसकों को इस नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो आमिर के प्रभावशाली सामाजिक विषयों के बारे में बात करता है।

यह खबर भी पढ़ें: Feroz Khan: बॉलीवुड का सबसे स्टाइलिश ‘खान’, अपनी शर्तों पर किया काम; निर्देशन में छोड़ी एक अलग छाप

आमिर के साथ नजर आएंगी जेनेलिया

इस फिल्म में आमिर खान ‘तारे जमीन पर’ अभिनेता दर्शील सफारी के साथ फिर से नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘सितारे जमीन पर’ की प्रेरणा 2018 की हिट स्पेनिश फिल्म चैंपियंस से ली गई है, जिसे जेवियर फेसर ने निर्देशित किया है और यह वर्ष 2018 में रिलीज हुई थी।

यह खबर भी पढ़ें: Riteish Deshmukh: “कश्मीर हमारा है”, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर फूटा रितेश देशमुख का गुस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *