Site icon bollywoodclick.com

Aamir Khan: इस दिन रिलीज होगी आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, जानिए कब आएगा फिल्म का ट्रेलर

Aamir Khan: इस दिन रिलीज होगी आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, जानिए कब आएगा फिल्म का ट्रेलर


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाने के बाद से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। अब आमिर खान बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। आमिर जल्द ही मच अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे। पिछले कुछ वक्त से फिल्म की रिलीज को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब फिल्म के रिलीज की तारीख तय हो गई है।

Trending Videos

ओपन रन का फायदा उठाना चाहते हैं आमिर

पिंकविला की जानकारी के मुताबिक, आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित फिल्म की रिलीज डेट लॉक हो गई है और ये 20 जून को रिलीज होगी।

पिंकविला के सूत्रों के मुताबिक, आमिर जून के महीने में ओपन रन का फायदा उठाना चाहते हैं। पहले वह 30 मई को आने पर विचार कर रहे थे, लेकिन 20 जून को रिलीज होने से उन्हें बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते का क्लियर रन मिल रहा है। इसलिए उन्होंने 20 जून की तारीख को फाइनल किया है।

यह खबर भी पढ़ें: Riteish Deshmukh: रितेश देशमुख ने की नई फिल्म की घोषणा, लोगों से की खास अपील; दिया फिल्म से जुड़ने का ऑफर

‘रेड 2’ के साथ दिखाया जाएगा ट्रेलर

पिंकविला के सूत्रों की मानें तो ‘सितारे जमीन पर’ की एडिटिंग पूरी हो गई है और अब आमिर फिल्म की मार्केटिंग पर ध्यान दे रहे हैं। ताकि इसे दर्शकों तक अच्छे से पहुंचाया जा सके। आमिर को फिल्म के कंटेंट पर पूरा भरोसा है। यही नहीं जानकारी ये भी है कि फिल्म के ट्रेलर को अगले 15 दिनों के अंदर रिलीज किया जाएगा और इसे 1 मई को रिलीज होने वाली अजय देवगन की ‘रेड 2’ के साथ दिखाए जाने की योजना है। प्लानिंग ये है कि ट्रेलर को सीधे ‘रेड 2’ के साथ ही दिखाया जाए और दर्शकों को सिर्फ ये ही घोषणा की जाए। ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।

यह खबर भी पढ़ें: Amar Ujala Samwad: गंजी-चप्पल पहनकर नाटक देखने वालों से जूही बब्बर सोनी को नफरत, बोलीं- रंगमंच सलीके से देखें

Exit mobile version