Aamir Khan: क्या आमिर खान ने रचा ली है गर्लफ्रेंड गौरी के साथ शादी? तीसरी बार घर बसाने पर क्या बोले अभिनेता

Aamir Khan: क्या आमिर खान ने रचा ली है गर्लफ्रेंड गौरी के साथ शादी? तीसरी बार घर बसाने पर क्या बोले अभिनेता



आमिर खान की किस्मत के सितारे बुलंदी पर हैं। एक तरफ फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए वे दर्शकों से वाहवाही बटोर रहे हैं। फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है। दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ में भी प्यार की एंट्री हो चुकी है। आमिर खान ने इस साल अपने 60वें जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया था। हाल ही में उन्होंने अपनी और गौरी की शादी को लेकर बात की।




Trending Videos

Sitaare Zameen Par actor Aamir Khan talks About relationship and marriage plans with girlfriend Gauri Spratt

गौरी स्प्रैट, आमिर खान
– फोटो : सोशल मीडिया


बोले- दिल में कर चुका हूं शादी’

आमिर खान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिलेशनशिप और तीसरी शादी की संभावनाओं पर खुलकर बात की। गौरी से शादी को लेकर आमिर का कहना है, ‘मेरे दिल में, मैं पहले से ही गौरी से शादी कर चुका हूं। हम एक-दूसरे के बारे में वाकई गंभीर हैं। एक-दूसरे के लिए कमिटेड हैं’। आमिर ने आगे कहा कि वे इस रिश्ते को औपचारिक रूप देने के बारे में वक्त के साथ तय करेंगे।

Sai Pallavi: साई पल्लवी की हिंदी डेब्यू ‘एक दिन’ की आई रिलीज डेट, सुपरस्टार खान के बेटे संग जमेगी जोड़ी

 


Sitaare Zameen Par actor Aamir Khan talks About relationship and marriage plans with girlfriend Gauri Spratt

आमिर खान, रीना दत्ता, किरण राव (एक्टर की पूर्व पत्नियां)
– फोटो : सोशल मीडिया


पहले दो शादियां कर चुके हैं आमिर

आमिर खान ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में गौरी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा कि वे पहले ही दिल से गौरी से शादी कर चुके हैं। बता दें कि आमिर इससे पहले दो शादियां कर चुके हैं। उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई। साल 2002 में उनका और रीना का तलाक हो गया। रीना से आमिर खान के दो बच्चे- जुनैद खान और बेटी आयरा हैं। जुनैद खान भी अब इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुके हैं।


Sitaare Zameen Par actor Aamir Khan talks About relationship and marriage plans with girlfriend Gauri Spratt

आमिर खान, किरण, आजाद
– फोटो : सोशल मीडिया


कितना है आमिर और गौरी में उम्र का फासला?

रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान की जिंदगी में किरण राव की एंट्री हुई। दोनों ने 2005 में शादी रचाई। मगर, 2021 में इनका तलाक हो गया। किरण और आमिर खान का एक बेटा आजाद राव खान है। बात करें गौरी और आमिर खान के बीच उम्र के फासले की तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी गर्लफ्रेंड से 14 वर्ष बड़े हैं। आमिर की उम्र 60 वर्ष है। वहीं, गौरी की उम्र 46 वर्ष है।


Sitaare Zameen Par actor Aamir Khan talks About relationship and marriage plans with girlfriend Gauri Spratt

सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला


‘सितारे जमीन पर’ की सफलता का जश्न मना रहे आमिर

आमिर खान फिलहाल फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया देशमुख भी लीड रोल में नजर आई हैं। आमिर की यह फिल्म साल 2018 की स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की रीमेक है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *