Site icon bollywoodclick.com

Aamir Khan: गर्लफ्रेंड संग हाथों में हाथ डाले दिखे आमिर खान, अभिनेता ने किया कुछ ऐसा कि जीता फैंस का दिल

Aamir Khan: गर्लफ्रेंड संग हाथों में हाथ डाले दिखे आमिर खान, अभिनेता ने किया कुछ ऐसा कि जीता फैंस का दिल


अभिनेता आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरा स्प्रैट के साथ रिश्ते की पुष्टि की थी। अब ये दोनों साथ दिखे, जिस वजह से सोशल मीडिया पर इनकी जोड़ी छा गई है। एक इवेंट में दोनों साथ पहुंचे, जहां आमिर ने कुछ किया ऐसा की फैंस का दिल जीत लिया। देखें वायरल वीडियो। 

Trending Videos

आमिर ने क्या किया ऐसा की फैंस हुए खुश?

अभिनेता आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में शामिल हुए। इस मौके पर दोनों एक साथ पहुंचते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि जैसे ही दोनों आते हैं, तो आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड की तरफ हाथ बढ़ाया और गौरी उनका हाथ थाम लेती हैं। इसके बाद दोनों तस्वीरें खिंचवाने लगते हैं। उनके साथ चीनी एक्टर शेन टेंग और मा ली भी थे।

 

 

यह खबर भी पढ़ें: Natasa Stankovic: रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने किया नताशा-हार्दिक के बेटे को किस, यूजर्स बोले- मामा है उसका

इस पोज ने भी सोशल मीडिया पर बढ़ाई हलचल

सोशल मीडिया पर इवेंट की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें आमिर खान, गौरी स्प्रैट, शेन टेंग और मा ली कैमरे पर एक साथ हाथ से दिल वाला आकार बना कर पोज देते दिख रहे हैं। तस्वीरों में सभी कलाकार हंसते नजर आ रहे हैं, जिसने फैंस को खुश कर दिया है। इस मौके पर आमिर ने काले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था, साथ ही उन्होंने अपने शरीर पर काले और सुनहरे रंग की शॉल भी लपेटी हुई थी। वहीं, दूसरी तरफ गौरी की बात करें तो उन्होंने फूलों के वर्क वाली साड़ी पहनी हुई थी।

 

यह खबर भी पढ़ें: Kesari 2: ‘केसरी 2’ में नजर आएगा सी शंकरन नायर का साहस, इन फिल्मों में भी कही गई गुमनाम नायकों की कहानी

एक नजर आमिर खान और गौरी स्प्रैट पर

पिछले महीने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। उसके बाद उन्हें पहली बार मुंबई में एक जगह साथ में स्पॉट किया गया था, जब वे अपने जन्मदिन की पार्टी से पहले कार में बैठे थे। तभी से दोनों के रिश्ते को कवायद और तेज हो गई थी।

 



Exit mobile version