आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं। वह 2022 के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। आमिर खान के भारत में बहुत फैंस हैं, जो उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यही नहीं भारत के पड़ोसी देश चीन में भी आमिर खान के बहुत प्रशंसक हैं। इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि आमिर खान की कौन सी फिल्मों को चीन में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।

2 of 7
सीक्रेट सुपरस्टार
– फोटो : यूट्यूब
सीक्रेट सुपर स्टार
आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को भारत समेत पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 966 करोड़ की कमाई की। द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक फिल्म ने अकेले चीन में 750 करोड़ रुपयों का कारोबार किया। अक्टूबर 2017 में रिलीज हुई फिल्म में एक लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो घर पर रहती है। उसका गाने का शौक होता है। वह जब यूट्यूब पर अपना एक गाना डालती है तो दुनिया उसकी आवाज की दीवानी हो जाती है।

3 of 7
दंगल
– फोटो : यूट्यूब
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को भारत समेत पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया। फिल्म ने पूरी दुनिया में 2,070 करोड़ रुपये कमाए। अकेले चीन में फिल्म ने 1305 करोड़ रुपये कमाए। रिलीज होने के बाद भी दंगल चीन में छह महीने तक चलती रही थी। दंगल फिल्म 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख और सानिया मलहोत्रा थीं। चीन में इस विषय को काफी पसंद किया गया। फिल्म पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट पर आधारित थी।
यह खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: क्या इंडस्ट्री को बाय कह देंगे आमिर? भव्य होगी आखिरी फिल्म; बोले- इसके बाद कुछ करने की जरूरत नहींं

4 of 7
पीके
– फोटो : यूट्यूब
पीके
दिसंबर 2014 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ को खूब पसंद किया गया। फिल्म में एक एलियन को दिखाया गया है जो धरती पर आकर बहुत हैरान होता है। फिल्म को भारत के साथ पूरी दुनिया में पसंद किया गया। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने पूरी दुनिया में 770 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने अकेले चीन मे 123 करोड़ रुपयों का कारोबार किया। चीन के दर्शकों ने फिल्म को खूब सराहा।

5 of 7
धूम 3
– फोटो : सोशल मीडिया
धूम 3
आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 589.2 करोड़ का कारोबार किया। कॉर्पोरेट सिटीजन के मुताबिक फिल्म ने अकेले चीन में 25 करोड़ का कारोबार किया। ‘धूम 3’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। फिल्म में आमिर खान अभिषेक बच्चन और जैकी श्रॉफ ने अहम रोल अदा किया था।