Aamir Khan: पूर्व पत्नी किरण राव ने आमिर खान को दी जन्मदिन की बधाई, अभिनेता को लेकर कही दिल छूने वाली बात

Aamir Khan: पूर्व पत्नी किरण राव ने आमिर खान को दी जन्मदिन की बधाई, अभिनेता को लेकर कही दिल छूने वाली बात



आमिर खान शुक्रवार को अपना जन्मदिन (14 मार्च 1965) मना रहे हैं। पिछले दिनों अभिनेता ने मीडिया के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया। इस मौके पर उनके साथ गौरी स्प्रैट भी मौजूद रहीं। इनसे ही आमिर खान को तीसरी बार मोहब्बत हुई है। आमिर खान के जन्मदिन पर उनकी दूसरी और पूर्व पत्नी किरण राव ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही एक खास मैसेज भी आमिर खान के लिए लिखा है।




Trending Videos

Aamir Khan Ex Wife Kiran Rao Wish Happy Birthday To Actor Call Him Very Important Person In Her Life

2 of 5

आमिर खान और किरण राव बेटे आजाद के साथ
– फोटो : इंस्टाग्राम@raodyness


आमिर और बेटे संग साझा की तस्वीर 

किरण राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर खान की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, इसमें वह भी दिख रही हैं। साथ ही आमिर और किरण का बेटा आजाद भी साथ है। इन तस्वीरों में सभी मुस्कुरा रहे हैं। किरण और आमिर का तलाक हो चुका है लेकिन दोनों अपने बेटे आजाद की परवरिश अब भी मिलकर करते हैं। दोनों ही आजाद को पूरा समय देते हैं। 

 


Aamir Khan Ex Wife Kiran Rao Wish Happy Birthday To Actor Call Him Very Important Person In Her Life

3 of 5

बेटे आजाद के साथ प्यारे पलों को गुजारते हुए आमिर और किरण
– फोटो : इंस्टाग्राम@raodyness


आमिर को बताया सबसे खास शख्स 

किरण राव ने आमिर खान को इस पोस्ट में जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी हैं। वह इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी लिखती हैं, ‘ हैप्पी बर्थ डे, हमारी जिंदगी के वीवीवीआईपी (VVVIP)। हमेशा हमारा साथ देने के लिए, हंसी के लिए, खुशी के लिए शुक्रिया। हमें आपसे बहुत प्यार है।’ इस पोस्ट में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन भी दिए हैं, आमिर खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। 

ये खबर भी पढ़ें:Aamir Khan Love Life: एक नहीं तीन बार हुई आमिर खान को मोहब्बत, जानिए कैसा रहा अभिनेता का प्यार का ये सफर? 

 


Aamir Khan Ex Wife Kiran Rao Wish Happy Birthday To Actor Call Him Very Important Person In Her Life

4 of 5

किरण राव और आमिर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@raodyness


15 साल चला आमिर-किरण का रिश्ता 

आमिर खान ने 28 दिसंबर 2005 को किरण राव से शादी की थी। दोनों फिल्म ‘लगान’ के सेट पर मिले थे। साल 2021 में इनका तलाक हुआ। लेकिन आज भी ये दोनों अच्छे दोस्त हैं। साथ में काम करते हैं। अपने बेटे आजाद की परवरिश करते हैं। किरण, आमिर की दूसरी पत्नी हैं। आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: ऑटो पर पोस्ट चिपकाने से लेकर अवधी सीखने तक आमिर ने फिल्मों के लिए किए ये काम, पढ़ें उनके किस्से 


Aamir Khan Ex Wife Kiran Rao Wish Happy Birthday To Actor Call Him Very Important Person In Her Life

5 of 5

आमिर खान और किरण राव
– फोटो : इंस्टाग्राम @raodyness


तलाक के बाद भी साथ करते हैं काम

तलाक के बाद भी आमिर खान और किरण राव साथ फिल्में करते हैं। आमिर ने किरण राव निर्देशित फिल्मों में अभिनय किया है। वहीं आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्मों को किरण ने निर्देशित किया है। फिल्म ‘लापता लेडीज’ को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया, इस फिल्म की निर्देशक किरण राव ही हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *