Site icon bollywoodclick.com

Aamir Khan: फिर साथ नजर आएगी आमिर-सलमान की जोड़ी? ‘अंदाज अपना अपना 2’ को लेकर आमिर ने दी बड़ी अपडेट

Aamir Khan: फिर साथ नजर आएगी आमिर-सलमान की जोड़ी? ‘अंदाज अपना अपना 2’ को लेकर आमिर ने दी बड़ी अपडेट


आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म आज यानी 20 जून को ही रिलीज हो रही है। गुरुवार रात को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की। आमिर ने फिल्म की प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। ‘सितारे जमीन पर’ के प्रमोशन के दौरान ही आमिर ने अपनी कल्ट कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के सीक्वल को लेकर भी बात की। इस दौरान आमिर ने फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट देते हुए कुछ ऐसा कहा, जिससे ‘अंदाज अपना अपना 2’ को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है।

Trending Videos

आमिर ने जताई उम्मीद

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान आमिर खान ने ‘अंदाज अपना अपना 2’ को लेकर बात की। इस दौरान आमिर ने कहा, ‘मैं वास्तव में मानता हूं कि स्क्रिप्ट को पूरी तरह से सामने आना चाहिए। इसलिए राज संतोषी ‘अंदाज अपना अपना 2’ के एक वर्जन पर काम कर रहे हैं। हालांकि, मेरे लिए यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह बन रही है। क्योंकि जब तक स्क्रिप्ट तैयार नहीं हो जाती और सलमान और मुझे वह पसंद नहीं आती जो वह सुनाते हैं और हम हां नहीं कहते, तब तक फिल्म को वास्तव में हरी झंडी नहीं मिलेगी। इसलिए अभी यह बहुत शुरुआती चरण में है। लेकिन हम सभी को उम्मीद करनी चाहिए कि वह एक अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आएं।’

यह खबर भी पढ़ेंः Sitaare Zameen Par Screening: स्क्रीनिंग पर पहुंचे शाहरुख-सलमान, गर्लफ्रेंड गौरी और परिवार के साथ दिखे आमिर

25 अप्रैल को 31 साल बाद री-रिलीज हुई थी ‘अंदाज अपना अपना’

1994 में रिलीज हुई ‘अंदाज अपना अपना’ का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। इस रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आमिर खान और सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, शक्ति कपूर और परेश रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। इसी साल 25 अप्रैल को फिल्म तकरीबन 31 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई थी। जहां एक बार फिर दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया था।

Exit mobile version