आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को काफी तारीफें मिल रही हैं। क्रिटिक्स से लेकर दर्शक और कई दिग्गज हस्तियां भी आमिर की इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं और इसकी सराहना कर रहे हैं। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी ‘सितारे जमीन पर’ देख चुकी हैं। अब फिल्म को लगातार मिल रही प्रशंसा से अभिनेता आमिर खान भी काफी खुश हैं। उन्होंने इसको लेकर दर्शकों का आभार जताया है।
आमिर ने जताई खुशी
सोशल मीडिया पर आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो एयरपोर्ट के बाहर का मालूम होता। इस वीडियो में आमिर पैपराजी से बात करते हैं। इस दौरान फिल्म को लगातार मिल रहीं तारीफें और प्रशंसा से उत्साहित आमिर वीडियो में कहते हैं, ‘मैं इतना खुश हूं। फिल्म को जो प्यार मिल रहा है और इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अपने जो दस सितारे हैं, वो इतने एक्साइटेड हैं कि उन्होंने पहली फिल्म की है और वो उनकी सुपरहिट हो गई।’ इस दौरान आमिर ने बताया कि प्रेसिडेंट साहिबा ने भी फिल्म देखी, उन्हें भी काफी पसंद आई। हम बहुत खुश हैं और फिल्म को प्यार देने के लिए लोगों का आभार जताते हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
फिल्म में दिखाई गई बौद्धिक विकलांग लोगों की कहानी
आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित ‘सितारे जमीन पर’ बौद्धिक विकलांग लोगों के एक समूह पर आधारित है। फिल्म में आमिर इन बच्चों के बास्केटबॉल कोच बने हैं। फिल्म में आमिर के साथ दस नए कलाकार नजर आए हैं, जो असल में भी बौद्धिक रूप से द्वियांग हैं। इन कलाकारों ने फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है। आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी फिल्म में प्रमुख भूमिका में नजर आई हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः Aamir Khan-Gauri: गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान, नेटिजन बोले- ‘बायकॉट’
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही फिल्म
‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म पांच दिनों में अब तक कुल 75.15 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। अब फिल्म का लक्ष्य 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना है।