
2 of 5
आमिर खान
– फोटो : यूट्यूब
सोशल मीडिया पर बयान की हो रही खूब चर्चा

3 of 5
आमिर खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
यूजर्स ने कसा तंज
एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “हां, अवसाद तब हुआ जब उनका अफेयर पकड़ा गया। अब वह पीड़ित बनने की कोशिश कर रहे हैं। रीना जी का क्या, जिनके साथ धोखा हुआ?” हालांकि, आमिर के फैंस उनके बचाव में उतरे। एक फैन ने लिखा, “यहां मानसिक स्वास्थ्य की बात होती है, लेकिन जब कोई खुलकर बोलता है तो उसका मजाक उड़ाया जाता है। रीना से तलाक के वक्त आमिर काफी युवा थे। शायद यह उनके लिए बहुत भारी था। हम उनकी मानसिक सेहत पर कैसे सवाल उठा सकते हैं? क्या हममें से कोई विशेषज्ञ है?”

4 of 5
आमिर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@aamirkhanproductions
शराब में डूब गए थे अभिनेता
इंटरव्यू में आमिर ने खुलासा किया कि दिल टूटने के बाद वह शराब के आदी हो गए थे। उन्होंने कहा, “मैं शराब नहीं छूता था, लेकिन तलाक के बाद मैंने डेढ़ साल तक इसका बहुत अधिक सेवन किया। मैं काम नहीं कर रहा था, स्क्रिप्ट नहीं सुन रहा था। घर पर अकेले रहता था। रात को नींद नहीं आती थी तो शराब शुरू की। जो कभी नहीं पीता था, वह एक दिन में पूरी बोतल खत्म करने लगा। मैं देवदास की तरह खुद को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था। डेढ़ साल तक मैं गहरे अवसाद में रहा।”

5 of 5
आमिर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
अब आमिर को हुआ तीसरी बार प्यार