अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म की काफी तारीफ हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब इस बीच आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है।
राष्ट्रपति भवन की ओर से शेयर की गई तस्वीर
राष्ट्रपति भवन की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की गई है। इसमें महामहिम द्रौपदी मुर्मू के साथ अभिनेता आमिर खान खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से लिखा गया है, ‘मशहूर फिल्म निर्माता और अभिनेता आमिर खान ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।’ साथ ही द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ देखी भी है।
Acclaimed filmmaker and actor Shri Aamir Khan called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/Jx6QV7OFYj
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 24, 2025
‘सितारे जमीन पर’ को मिल रही प्रशंसा
आमिर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। 20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म की क्रिटिक्स और दर्शक दोनों ही काफी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को मिल रही प्रशंसा के लिए आमिर खान की ओर से भी लोगों का शुक्रिया अदा किया गया है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी ‘सितारे जमीन पर’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म सोमवार तक चार दिनों में ही 67 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।
यह खबर भी पढ़ेंः Sohum Shah: ‘तारे जमीन पर देख’ आमिर के कायल हुए सोहम शाह, इस बात के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट को कहा शुक्रिया
तीन साल बाद हुई आमिर की बड़े पर्दे पर वापसी
‘सितारे जमीन पर’ आमिर के लिए एक खास फिल्म है। एक तो इस फिल्म के जरिए आमिर खान तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वो आखिरी बार 2022 में आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। इसके अलावा आमिर के लिए ये फिल्म इसलिए भी अहम है क्योंकि आमिर की पिछली दो फिल्में ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थीं। ऐसे में आमिर के लिए ‘सितारे जमीन पर’ का सफल होना काफी जरूरी है।