बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिट्स आमिर खान पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चाओं बने हुए हैं। फैंस बड़ी ही बेसब्री से आमिर की इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। वो फिल्म के एक-एक अपडेट के बारे में जानकारी चाहते हैं। अभी हाल ही में ये जानकारी सामने आई थी कि आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को रिलीज होगी। अब फिल्म को लेकर एक और नई जानकारी सामने आई है। जिसके बाद फैंस फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हो गए हैं।
फिल्म में होंगे 10 प्रमुख किरदार
फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी खुद आमिर खान ने साझा की है। आमिर ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि 10 प्रमुख किरदार होने वाले हैं। एक्टर ने बताया कि ‘सितारे जमीन पर’ में जो मेन किरदार हैं, उनमें से कुछ डाउन सिंड्रोम, तो कुछ ऑटिस्टिक हैं। फिल्म में कुछ मेन किरदारों को दिव्यांगों ने भी निभाया है।
यह खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: इस दिन रिलीज होगी आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, जानिए कब आएगा फिल्म का ट्रेलर
20 जून को रिलीज होगी फिल्म
‘सितारे जमीन पर’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। अभी हाल ही में फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई थी। जिसमें रिपोर्ट्स के हवाले से यह कहा गया है कि ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म के ट्रेलर को 1 मई को रिलीज होने वाली अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ के साथ अटैच किया जाएगा। जिसे इस फिल्म के साथ दिखाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभु द्वारा निर्मित पहली फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी रिलीज?
फिल्म में आमिर के साथ हैं जेनेलिया
‘सितारे जमीन पर’ साल 2007 में आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ अगला भाग है। तारे जमीन बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने काफी पसंद किया था। यही कारण है कि जबसे आमिर ने ‘सितारे जमीन पर’ की घोषणा की है, तबसे ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्साह बना हुआ है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।