Aamir Khan 60th Birthday: आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर किए कई खुलासे, बोले- तीनों खान साथ काम करेंगे

Aamir Khan 60th Birthday: आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर किए कई खुलासे, बोले- तीनों खान साथ काम करेंगे



आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। आमिर खान के आज 60वें जन्मदिन पर उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं आज अपने जन्मदिन के खास मौके पर आमिर ने भी अपने से जुड़ी कई ऐसी बातों का खुलासा किया, जिनके बारे में शायद ही किसी को पता हो। आइए जानते हैं आमिर ने अपने जन्मदिन पर किन-किन बातों का खुलासा किया।




Trending Videos

Aamir Khan Reveals On his 60th Birthday says if there is a good script salman srk would definitely collaborate

2 of 5

आमिर खान के जन्मदिन से पहले उनके घर पहुंचे थे शाहरुख-सलामन
– फोटो : इंस्टाग्राम@aamirkhanproductions, iamsrk, beingsalmankhan


एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, वहीं बीते बुधवार की रात अपने जन्मदिन से पहले आमिर खान के घर शाहरुख खान और सलमान खान को देखा गया था। मीडिया ने जब आमिर से पूछा कि उन्होंने आपस में क्या बात की, तो आमिर ने हंसते हुए कहा, “हमने मीडिया के बारे में बात की।” आमिर ने यह भी बताया कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिली, तो तीनों खान साथ काम करेंगे। उन्होंने सलमान के साथ “अंदाज अपना अपना” के सीक्वल पर भी चर्चा की।


Aamir Khan Reveals On his 60th Birthday says if there is a good script salman srk would definitely collaborate

3 of 5

आमिर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@aamirkhanproductions


वैसे देखा जाए तो 60 साल की उम्र में आमिर आधिकारिक तौर पर वरिष्ठ नागरिक बन गए हैं, लेकिन उनका कहना है, “मैं खुद को वरिष्ठ नागरिक जैसा महसूस नहीं करता।” आमिर ने आगे बताया कि पिछले दो साल से वे भारतीय शास्त्रीय संगीत सीख रहे हैं। उनकी गुरु सुचेता भट्टाचार्य हैं, जिनके मार्गदर्शन में उन्हें गाना बहुत पसंद आ रहा है। 


Aamir Khan Reveals On his 60th Birthday says if there is a good script salman srk would definitely collaborate

4 of 5

आमिर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@aamirkhanproductions


आमिर ने अपने जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत की और अपने जन्मदिन को लेकर उन्होंने कहा कि 60 साल पहले उनका जन्म होली से एक दिन पहले हुआ था और इस बार उनका जन्मदिन होली के दिन ही पड़ रहा है। इस दौरान आमिर काली टी-शर्ट और नीली जींस में नजर आए। आमिर ने मजाक में कहा, “मैं काले कपड़े में पतला दिखता हूं, इसलिए इन दिनों ज्यादातर काला ही पहनता हूं।” 


Aamir Khan Reveals On his 60th Birthday says if there is a good script salman srk would definitely collaborate

5 of 5

आमिर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@aamirkhanproductions


इस दौरान आमिर ने मीडिया के सामने 90 के दशक की अपनी फिल्म “अकेले हम अकेले तुम” का एक गाना भी गाया। आमिर की आने वाली फिल्म “सितारे जमीन पर” है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी।

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *