आमिर खान के घर पर भी ईद की रौनक है। अभिनेता के परिवार के कई लोग ईद के जश्न में शामिल हैं। आमिर खान ने भी अपने घर की बालकनी से मीडिया को दुआ-सलाम किया, ईद की मुबारकबाद दी। वह सफेद पोशाक में नजर आए। इसके अलावा उनके घर के बाहर परिवार के कई लोगों को देखा गया, जो ईद के जश्न में शामिल होने आए।
बेटा जुनैद खान-पूर्व पत्नी किरण राव पहुंचीं
पैपराजी जब अभिनेता के घर के बाहर खड़े थे तो आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना के बेटे जुनैद खान को आते हुए देखा गया। मीडिया को पोज देखकर वह अपने पिता के घर में चले गए। इसके बाद आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव बेटे आजाद के साथ पहुंचीं। आजाद और किरण ने भी मीडिया को पोज दिए। रीना और किरण दोनों से ही आमिर का तलाक हो चुका है। लेकिन जब भी परिवार को कोई सेलिब्रेशन होता है तो पूरा परिवार एक साथ आता है, साथ में खुशियों को मनाता है।
ये खबर भी पढ़ें: Sikandar: ‘सिकंदर’ के इस सीन से प्रभावित हुए आमिर खान, सलमान की तारीफ में बोले- वह मुझसे बेहतर एक्टर हैं
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
इस बार की ईद आमिर के लिए खास
इस बार की ईद आमिर खान के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि उनकी जिंदगी में तीसरी बार मोहब्बत ने दस्तक दी है। हाल ही में आमिर खान ने अपनी नई प्रेमिका गौर स्प्रैट के बारे में खुलकर बात की है। दोनों 18 महीने से रिलेशनशिप में हैं। ईद के जश्न में गौरी स्प्रैट भी शामिल हो सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: ‘लापता लेडीज’ से आमिर खान का ऑडिशन वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- ओवरएक्टिंग
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
आमिर खान की आने वाली फिल्में
आमिर खान के करियर फ्रंट की बात करें तो वह इस साल एक फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म ‘तारे जमीं पर’ की अगली कड़ी बताई जा रही है। यह फिल्म इस साल के मध्य में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा आमिर खान ने ‘महाभारत’ के मेगा बजट प्रोजेक्ट पर काम करने की बात भी कही है।