Aamir Khan-Gauri Spratt: आमिर खान और गौरी स्प्रैट की उम्र में कितना अंतर? गर्लफ्रेंड के साथ दिखे अभिनेता

Aamir Khan-Gauri Spratt: आमिर खान और गौरी स्प्रैट की उम्र में कितना अंतर? गर्लफ्रेंड के साथ दिखे अभिनेता


हाल ही में अभिनेता आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ चीन में एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान कपल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में हाथों में हाथ डाले पैपराजी के लिए पोज देते हुए नजर आए। आइए जानते हैं आमिर और उनकी गर्लफ्रेंड की उम्र में कितना अंतर है।

Trending Videos

गौरी के साथ आमिर ने खिंचवाईं तस्वीरें

फेस्टिवल में आमिर खान काले रंग के कुर्ता-पायजामा और भारी कढ़ाई वाले शॉल में नजर आए। जबकि गौरी ने सफेद रंग की फूलों वाली साड़ी पहनी हुई थी। दोनों ने चीनी अभिनेताओं शेन टेंग और मा ली के साथ भी पोज दिए। इस साल मार्च में आमिर ने अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपने प्रशंसकों और मीडिया को गौरी को अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में मिलवाया था।

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: गर्लफ्रेंड संग हाथों में हाथ डाले दिखे आमिर खान, अभिनेता ने किया कुछ ऐसा कि जीता फैंस का दिल

आमिर और गौरी की उम्र में कितना अंतर?

आमिर खान ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन मनाया। वहीं, गौरी स्प्रैट की उम्र की बात करें तो वह 46 वर्ष की हैं। दोनों की उम्र में 14 साल का अंतर है। कथित तौर पर गौरी अपनी पिछली शादी से जुड़वां बच्चों की मां हैं। अभिनेता पिछले एक साल से गौरी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Ramya Krishnan: राम्या कृष्णन ने शुरू की ‘जेलर 2’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की खुशी

आमिर की पिछली शादियां

आमिर खान ने पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से की थी और उनके दो बच्चे हुए  इरा खान और जुनैद खान। साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद साल 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी कर ली। उन्होंने सरोगेसी के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम आजाद रखा। हालांकि, साल 2021 में आमिर ने शादी के 15 साल बाद तलाक ले लिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *