{“_id”:”67833f4662009427ae08c5d9″,”slug”:”aamir-khan-reveals-son-loveyapa-actor-junaid-does-not-listen-to-his-advice-even-jaggu-sent-tiger-shroff-to-me-2025-01-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aamir Khan-Junaid: तुम्हारा बाप आमिर खान है- ऐसा क्यों बोले मिस्टर परफेक्शनिस्ट, लवयापा में नजर आएंगे जुनैद”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
खुशी कपूर-जुनैद खान-आमिर खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्मों के मामले में खुद ही अपने फैसले लेते हैं। जुनैद और खुशी कपूर की आने वाली फिल्म लवयापा के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान ने बताया कि कैसे वह हमेशा अपने बच्चों के लिए मौजूद रहते हैं, लेकिन बच्चे कभी भी उनसे सलाह लेने नहीं आते।