इस साल कई स्टारकिड्स ने डेब्यू किया है। अमन देवगन से लेकर राशा थडानी और जुनैद खान तक स्टारकिड्स की डेब्यू फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन खराब रहा है। मगर, जो हालत शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म की है, वैसी शायद किसी की नहीं रही। पहले दिन से ही इसकी शुरुआत काफी खराब रही है।

2 of 5
आंखों की गुस्ताखियां
– फोटो : एक्स
पहले दिन से ही बेदम रही ‘आंखों की गुस्ताखियां’
फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को दर्शकों ने पहले ही दिन से नकार दिया है। शुक्रवार 11 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वीकएंड पर शनिवार और रविवार को भी इस फिल्म का कलेक्शन लाखों में ही सिमटा रहा। दूसरे दिन फिल्म ने 50 लाख रुपये कमाए और तीसरे दिन भी इतना ही कलेक्शन रहा।

3 of 5
आंखों की गुस्ताखियां
– फोटो : एक्स

4 of 5
आंखों की गुस्ताखियां
– फोटो : यू्ट्यूब- @ZeeStudiosOfficial
इन दोनों फिल्मों से मिली टक्कर
‘आंखों की गु्स्ताखियां’ का हाल देखकर लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसे गिन रही है और जल्द ही टिकट खिड़की से विदाई ले लेगी। इसके साथ रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ और हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ ने इसे कड़ी टक्कर दी है।

5 of 5
आंखों की गुस्ताखियां
– फोटो : यूट्यूब
दर्शकों पर नहीं चला जादू
फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है। इसमें विक्रांत मैसी और शनाया कपूर लीड रोल में हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। मगर, इसकी कहानी दर्शकों पर जादू नहीं चला पाई है।