Aankhon Ki Gustaakhiyan Day 2 Collection: ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की बुरी शुरुआत, दूसरे दिन ऐसा रहा हाल

Aankhon Ki Gustaakhiyan Day 2 Collection: ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की बुरी शुरुआत, दूसरे दिन ऐसा रहा हाल



अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया है। शनाया के डेब्यू को लेकर काफी चर्चाएं थीं। लेकिन अब फिल्म के रिलीज होने के बाद ऐसा लगता है कि शनाया का ये डेब्यू कुछ खास नहीं रहने वाला है। क्योंकि फिल्म की शुरुआती कमाई काफी निराशाजनक रही है। जानते हैं दूसरे दिन ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का कैसा रहा हाल।




Trending Videos

Aankhon Ki Gustaakhiyan Day 2 Collection Vikrant Massey And Shanaya Kapoor Film Suffering On Box Office

आंखों की गुस्ताखियां
– फोटो : यूट्यूब


दूसरे दिन का कलेक्शन

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होती नजर आ रही है। अपने पहले दिन सिर्फ 30 लाख रुपए जुटा पाने वाली ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की दूसरे दिन की कमाई भी निराशाजनक ही रही है। खबर लिखे जाने तक ‘आंखों की गुस्ताखियां’ सिर्फ 32 लाख रुपए ही बॉक्स ऑफिस पर जुटा पाई है। इस तरह से दो दिनों में फिल्म की कमाई सिर्फ 62 लाख रुपए तक पहुंच सकी है।


Aankhon Ki Gustaakhiyan Day 2 Collection Vikrant Massey And Shanaya Kapoor Film Suffering On Box Office

आंखों की गुस्ताखियां
– फोटो : यू्ट्यूब- @ZeeStudiosOfficial


ऐसे कैसे निकाल पाएगी बजट 

शुरुआती दो दिनों की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की कमाई को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म के लिए अपना बजट निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का बजट लगभग 50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। लेकिन फिल्म अपने दो दिनों में एक करोड़ तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में आने वाले दिनों में फिल्म के कलेक्शन में और भी कमी के ही आसार लगते हैं।


Aankhon Ki Gustaakhiyan Day 2 Collection Vikrant Massey And Shanaya Kapoor Film Suffering On Box Office

मालिक और सुपरमैन
– फोटो : सोशल मीडिया


‘मालिक’ और ‘सुपरमैन’ से है मुकाबला

‘आंखों की गुस्ताखियां’ का बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की ‘मालिक’ और हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ से मुकाबला है। इन तीनों में फिल्मों में ‘सुपरमैन’ सबसे आगे निकलती दिख रही है। हालांकि, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ राजकुमार राव की ‘मालिक’ से भी काफी पीछे रह रही है। 


Aankhon Ki Gustaakhiyan Day 2 Collection Vikrant Massey And Shanaya Kapoor Film Suffering On Box Office

आंखों की गुस्ताखियां
– फोटो : एक्स


फिल्म की कहानी नहीं है खास

‘आंखों की गुस्ताखियां’ एक लव स्टोरी है। इसमें एक किरदार अंधा है जबकि दूसरा अंधे लोगों की तरह जीवन जीने के लिए अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर रहता है। फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं है। वहीं एक्टिंग भी एवरेज ही बताई जा रही है। इसलिए न तो क्रिटिक्स ने फिल्म की बहुत ज्यादा सराहना की है और न ही ये दर्शकों को लुभा पाने में कामयाब होती दिख रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *