Site icon bollywoodclick.com

Aasif Khan: पंचायत सीरीज के एक्टर आसिफ खान को आया हार्ट अटैक, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी; बोले- ‘एक पल में सब’

Aasif Khan: पंचायत सीरीज के एक्टर आसिफ खान को आया हार्ट अटैक, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी; बोले- ‘एक पल में सब’


{“_id”:”6876446c0b5c6d9e5c0dd68c”,”slug”:”panchayat-actor-asif-khan-heart-attack-shares-picture-2025-07-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aasif Khan: पंचायत सीरीज के एक्टर आसिफ खान को आया हार्ट अटैक, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी; बोले- ‘एक पल में सब'”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}

Panchayat fame actor Aasif Khan Heart Attack: एक्टर आसिफ खान जिन्हें वेब सीरीज ‘पंचायत’ में दामाद जी के किरदार के लिए पहचाना जाता है, उन्हें हाल ही में हार्ट अटैक आया। यह जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की।


आसिफ खान
– फोटो : इंस्टाग्राम- @aasifkhan_1




विस्तार


पंचायत सीरीज के एक्टर आसिफ खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अभिनेता को दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था जिसके बारे में उन्होंने अब जानकारी दी है। अभिनेता ने एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल नोट शेयर किया है।

Trending Videos

आसिफ खान ने नोट में क्या लिखा? 

आसिफ खान ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा- ‘पिछले 36 घंटों में मैंने महसूस किया कि जिंदगी में कुछ भी हो सकता है। जिदंगी को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमेशा जिदंगी के लिए शुक्रगुजार रहिए।’ उन्होंने आगे लिखा- ‘याद रखिए जिंदगी में आपके लिए कौन अहम है और हमेशा उन्हें अपने साथ रखें। जिंदगी एक तोहफा है और इसे हमेशा संजोते रहें।’

Exit mobile version